भारत-नेपाल सीमा पर क्यों पहुंचे DG, IG और DIG? लोकसभा चुनाव से पहले क्या है चौकसी की तैयारी
Bihar News लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी के डीजी दलबीर सिंह सोमवार को अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे। एसएसबी के डीजी ने सोनबरसा में बार्डर का जायजा लिया।

संवाद सहयोगी, सोनबरसा। नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी के डीजी दलबीर सिंह सोमवार को अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा इंतजामों का उन्होंने जायजा लिया और जरूरी निर्देश भी दिए।
एसएसबी के डीजी ने सोनबरसा में बार्डर का लिया जायजा
एसएसबी के डीजी दलबीर सिंह ने सोमवार को आईजी पंकज दराद , डीआईजी दीपक कुमार के साथ सोनबरसा हनुमान चौक स्थित बार्डर का निरीक्षण किया।
इस दौरान द्वितीय कमांडेड आशीष कुमार पांडेय, उप कमांडेड अवनीश कुमार चौबे, सहायक कमांडेड हिमांशु राठौड़ के अलावा नेपाल के डीएसपी लक्ष्मण बराल व इंस्पेक्टर सागर राय भी मौजूद थे। डीजी सिंह ने अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीतामढ़ी के मेजरगंज में भी उन्होंने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।इस सीमा से हथियारों, गोला-बारूद की तस्करी और देश विरोधी तत्वों की अवैध रूप से भारत में आवाजाही का खतरा रहता है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।