Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: अब सरकारी दफ्तर के नहीं लगाने होंगे चक्कर, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कही ये बात

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 06:32 PM (IST)

    राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया है ताकि कार्यप्रणाली में सुधार हो। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में नागरिकों के मामलों को प्राथमिकता देने और ऑनलाइन कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और सचिव जय सिंह के नेतृत्व में विभाग आम लोगों के कार्यों को आसान बनाने में जुटा है।

    Hero Image
    नियमित निरीक्षण से कार्यप्रणाली में होगा सुधार: संजय सरावगी

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा है कि विभाग के अधिकारी नियमित निरीक्षण करें। इससे कार्यप्रणाली में सुधार होगा। वे सोमवार को यहां डीसीएलआर के कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में आम नागरिकों के मामले पहुंचते हैं। इसे भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए। अधिकारी अपने लिए निर्धारित न्यायालयों में नियमित बैठें। पूरी कार्यवाही ऑनलाइन करें। नागरिकों को कार्यालयों में दौड़ लगाने से मुक्ति मिलेगी।

    मंत्री ने की एसीएस की तारीफ

    उन्होंने अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह एवं सचिव जय सिंह की प्रशंसा की। कहा कि इनके नेतृत्व में विभाग लगातार आम जनों के कार्यों को आसान बनाने में जुटा हुआ है। फील्ड में कार्यरत अधिकारियों को भी इसपर ध्यान देकर लोगों की परेशानियों को कम करना होगा।

    हर महीने 10 डीसीएलआर को करेंगे चिह्नित

    आमलोगों की परेशानी तभी दूर होगी, जब काम का निबटारा सही समय पर होगा। विभाग की सेवाएं आसानी से मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रति माह खराब काम करने वाले 10 डीसीएलआर को चिह्नित कर उनपर प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई किया जाए।

    एसीएस दीपक कुमार सिंह ने कहा कि विभाग आम नागरिकों की सुविधा के लिए नियम-कानून में लगातार बदलाव कर रहा है। बदलावों को समझकर उसका लाभ उपलब्ध कराना चाहिए। प्रत्येक माह राजस्व से संबंधित सभी अधिकारियों की परफार्मेन्स रिपोर्ट बन रही है। इसमें कई की रिपोर्ट अपेक्षा से नीचे है।

    सचिव जय सिंह ने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल की समीक्षा में कई डीसीएलआर की रिपोर्ट बहुत खराब है। विशेष रूप से ध्यान देकर इसमें सुधार की जरूरत है। कार्यक्रम में भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक कमलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय, आजीव वत्सराज समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi: छपरा के जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, लैंड रजिस्ट्री डॉक्टुमेंट को लेकर लिया गया अहम फैसला

    ये भी पढ़ें- Bihar: भूमि सर्वे के बीच नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 'बदलैन' वाली जमीन को लेकर दूर हुआ कन्फ्यूजन