IT Raids: हरिलाल के 14 और अंशुल होम्स के सात ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, डिलीट डाटा भी किया रिकवर
आयकर विभाग की टीम ऑपरेशन संगम के तहत राजधानी के दो प्रमुख निजी संस्थान अंशुल होम्स प्राइवेट लिमिटेड और हरिलाल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापामारी की है। टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग ने हरिलाल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के 14 और अंशुल होम्स प्राइवेट लिमिटेड के 7 ठिकानों पर छापा मारा है। IT विभाग की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी।

जागरण संवाददाता, पटना। आयकर विभाग (IT) की टीम ने राजधानी के दो प्रमुख निजी संस्थान अंशुल होम्स प्राइवेट लिमिटेड और हरिलाल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के कुल 21 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इसमें करोड़ों की कर चोरी के साक्ष्य सामने आए हैं। आयकर विभाग की छापेमारी अभी दो-तीन दिन जारी रहेगी।
ऑपरेशन संगम के तहत छापेमारी
आयकर विभाग की टीम ऑपरेशन संगम के तहत पटना के साथ छपरा व सिवान में भी छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग के अनुसार, पटना की प्रमुख कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट कंपनी अंशुल होम्स प्राइवेट लिमिटेड के सात ठिकानों एवं हरिलाल के 14 ठिकानों पर छापेमारी की गई।
घर और कार्यालय पर छापामारी
- अंशुल होम्स के निदेशक और प्रमोटर राहुल कुमार, विनोद कुमार सिंह, भावना और संदेश कुमार के घर व कार्यालय शामिल हैं।
- अंशुल होम्स दो प्रमुख परियोजनाओं, मन्नत एन्क्लेव और पर्ल एन्क्लेव को सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है, जबकि वर्तमान में दो चालू हैं। दोनों में दो-दो सौ से अधिक फ्लैट हैं।
जांच में पता चला है कि अंशुल होम्स ने कर की चोरी की है और अपने खातों में फर्जी खरीद दर्ज की है। यह पुष्टि की गई है कि कंपनी फ्लैटों की बिक्री के लिए नकद राशि स्वीकार कर रही है और बेहिसाब बुकिंग नकद में कर रही है।
हरिलाल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के 14 ठिकानों पर छापामारी
पटना के मशहूर मिठाई ब्रांड हरिलाल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के 14 परिसरों पर भी छापेमारी की गई। इनमें अमित मनकानी, संदीप मनकानी और परिवार के अन्य सदस्यों के हरिलाल वेंचर्स के तहत मिठाई की 11 दुकानें, हीरालाल होटल, समिट फाइन डाइन रेस्तरां, एक इवेंट मैनेजमेंट व्यवसाय एवं सुगंध इवेंट्स के कार्यालय शामिल हैं।
इन वेंचर के लगभग 100 करोड़ के वार्षिक व्यवसाय के आइटीआर (इन्कम टैक्स रिटर्न) में टीडीएस और स्व मूल्यांकन विवरण का गलत दावा पेश करके कर चोरी मिली है। इसके परिणामस्वरूप नौ करोड़ का कर बकाया हो गया है।
आयकर टीम की जांच में कई जगहों से असुरक्षित ऋण, शुद्ध लाभ करने के कई तरह के कार्य पकड़े हैं। आयकर अधिनियम के तहत इसके लिए आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है।
रिकवर हुआ डिलीट डाटा
आयकर विभाग ने बुधवार की दोपहर में एक साथ सभी ठिकानों पर छापेमारी आरंभ की। यह देख दोनों संस्थानों के कर्मियों ने लेनदेन के कई डाटा डिलीट करने की कोशिश की।
आयकर विभाग के साथ रही साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने 11 सर्वर, मोबाइल फोन, ईमेल और कंप्यूटर से डिलीट डाटा को रिकवर कर लिया और बैकअप को जमा करके जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
ED Raid: बिहारशरीफ में वकील के घर पर ईडी का छापा, भाई हैं JDU नेता; ये है पूरा मामला
Patna News: ज्वेलरी शोरूम की आड़ में 1000 करोड़ की ठगी, फरार CEO की तलाश में पटना में छापा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।