Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन 16 IAS को मिली बड़ी जिम्मेदारी; 3 जिलों के DM भी बदले

बिहार सरकार ने तीन जिलों के जिलाधिकारियों समेत 16 सीनियर IAS अफसरों को स्थानातंरित करते हुए नई जिम्मेदारी दी है। दीपक कुमार सिंह को ट्रांसफर कर उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव की कमान सौंपी गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रधान सचिव और पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

By Dina Nath Sahani Edited By: Mohit Tripathi Published: Wed, 06 Mar 2024 05:38 PM (IST)Updated: Wed, 06 Mar 2024 05:38 PM (IST)
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना। (सांकेतिक फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार ने सीतामढ़ी, कटिहार एवं जहानाबाद के जिलाधिकारियों समेत 16 भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीनियर अफसरों को स्थानातंरित करते हुए नई जिम्मेदारी दी है। इनमें से कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है।

loksabha election banner

भूमि सुधार विभाग भेजे गए दीपक कुमार 

सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को स्थानातंरित कर उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव की कमान सौंपी गई है। यह पद सीनियर आइएएस अफसर ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव नियुक्त किये जाने से खाली था।

आनंद किशोर को भी नई जिम्मेदारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रधान सचिव और पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। ये परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे, लेकिन इन्हें बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं प्रशिक्षण बोर्ड के मुख्य कार्य पदाधिकारी पद से मुक्त कर दिया गया है।

सहकारिता विभाग भेजे गए संतोष कुमार मल्ल

नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव और पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी पद से संतोष कुमार मल्ल को स्थानांतरित कर उन्हें सहकारिता विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है। इन्हें लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव का भी अतिरक्त प्रभार दिया गया है।

परमार रवि मनुभाई को मुख्य जांच आयुक्त

खान व भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव परमार रवि मनुभाई को मुख्य जांच आयुक्त, बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई।

अधिसूचना के मुताबिक, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जो सूचना व जन संपर्क विभाग के सचिव भी हैं, को ससंदीय कार्य विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

खान व भूतत्व विभाग भेजे गए धर्मेन्द्र सिंह

बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक धर्मेन्द्र सिंह को स्थानातंरित कर उन्हें खान व भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है। धर्मेन्द्र सिंह अगले आदेश तक जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह को अगले आदेश तक नगर विकास व आवास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। इन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक पद के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी

बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम के प्रंबध निदेशक दिनेश कुमार को स्थानातंरित कर उन्हें भागलपुर प्रमंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

नगर विकास व आवास विभाग के अपर सचिव धर्मेन्द्र कुमार को स्थानातंरित कर उन्हें बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

बेल्ट्रोन के महाप्रबंधक राजीव कुमार को स्थानातंरित कर उन्हें बिहार राज्य आवास बोर्ड का एमडी बनाया गया है। उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव योगेश कुमार सागर को स्थानातंरित कर उन्हें बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम का एमडी बनाया गया है।

ये बने जिलाधिकारी

सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा को स्थानातंरित कर कटिहार, जहानाबाद की जिलाधिकारी रिची पाण्डेय को स्थानातंरित कर सीतामढ़ी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव अलंकृता पाण्डेय को स्थानातंरित कर जहानाबाद में जिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया है, जबकि कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश को स्थानांतरित कर उन्हें उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: 'कौन है 'मोदी का परिवार' ? सम्राट चौधरी ने लालू यादव को PM के सामने दिया क्लीयरकट जवाब, भाई-भतीजावाद पर भी बोले

'मैं हूं मोदी का परिवार.. NDA 400 पार...', PM ने इन नारों से किस पर साधा निशाना, पढ़ें बेतिया में संबोधन की प्रमुख बातें

'रउआ सब के प्रणाम कर तानी...', PM मोदी का भोजपुरी अंदाज, इस बात के लिए माफी मांगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.