Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: नीतीश सरकार करेगी 37 हजार पदों पर भर्ती, BPSC और BTSC जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 01:40 PM (IST)

    बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली होने जा रही है। विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों चिकित्सा शिक्षकों प्रयोगशाला प्रावैधिकी एक्स-रे टेक्नीशियन ओटी सहायक फार्मासिस्ट नर्स के साथ ही अन्य श्रेणी के दूसरे कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से करीब 37 हजार पद भरे जाएंगे। इसके लिए BPSC और BTSC जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा।

    Hero Image
    नीतीश सरकार करेगी 37 हजार पदों पर भर्ती

    राज्य ब्यूरो, पटना। इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली (Bihar Jobs 2025) होगी। जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन पदों पर नियुक्तियां होनी है उनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सा शिक्षकों, प्रयोगशाला प्रावैधिकी, एक्स-रे टेक्नीशियन, ओटी सहायक, फार्मासिस्ट, नर्स के साथ ही अन्य श्रेणी के दूसरे कई पद शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग और तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा रही है।

    BPSC और BTSC के माध्यम से होगी भर्ती

    अभी तक पूरी प्रक्रिया के अनुसार, 1827 पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति होगी, जबकि तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से करीब 37 हजार पद भरे जाएंगे।

    विभाग के सूत्रों ने बताया कि तकनीकी सेवा आयोग ने अब तक करीब 17076 पदों का विज्ञापन जारी किया है। इसी कड़ी में आगे 19830 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन भी जारी होगा।

    जिन पदों के लिए अब तक आयोग को अधियाचना भेजी गई है कि वे कुछ इस प्रकार हैं:

    तकनीकी सेवा आयोग

    • आईजीआईसी में सहायक निदेशक - 18
    • विशेषज्ञ डॉक्टर - 3623
    • जनरल डॉक्टर - 667
    • डेंटिस्ट - 808
    • फार्मासिस्ट - 2473
    • ड्रेसर - 3326
    • लैब टेक्नीशियन - 2969
    • एक्स-रे टेक्नीशियन - 1232
    • ओटी सहायक - 1683
    • इसीजी टेक्नीशियन - 242
    • एएनएम - 10709
    • जीएनएम 7903
    • ट्यूटर (नर्सिंग) - 498
    • कीट संग्रहकर्ता - 53

    बिहार लोक सेवा आयोग

    • असिस्टेंट प्रोफेसर - 1711
    • आयुष असिस्टेंट प्रोफेसर - 116
    • जूनियर रेजिडेंट - 698

    ये भी पढ़ें- BPSC 70th Exam: 70वीं BPSC परीक्षा नहीं होगी रद, हाईकोर्ट ने याचिकाओं को किया खारिज

    ये भी पढ़ें- CTET के फेक सर्टिफिकेट से मेरिट सूची में शामिल हुए 2 कैंडिडेट, BPSC ने पकड़ी 100000 रुपये की डील