Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jobs: 10000 से अधिक पदों पर भर्ती, 1 तक करें आवेदन; 14 अप्रैल से शुरू हो सकती है परीक्षा

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 07:19 PM (IST)

    बिहार तकनीकी सेवा आयोग स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की पहल पर 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर रहा है। आयोग ने कीट संग्रहकर्ता लैब तकनीशियन एक्स-रे टेक्नीशियन ओटी असिस्टेंट और 3500 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए परीक्षा तिथियां घोषित की हैं। परीक्षा 14 अप्रैल से शुरू होगी और 1 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं।

    Hero Image
    10000 से अधिक पदों पर भर्ती, 1 तक करें आवेदन; 14 अप्रैल से शुरू हो सकती है परीक्षा

    जागरण संवाददाता, पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Bihar Minister Mangal Pandey) की पहल पर बिहार तकनीकी सेवा आयोग 10 हजार से अधिक पदों पर युद्धस्तर पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया संपादित कर रहा है।

    सोमवार को आयोग ने कीट संग्रहकर्ता, लैब-ईसीजी व एक्स-रे टेक्निशियन, ओटी असिस्टेंट के अलावा 3500 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए संभावित परीक्षा तिथि जारी कर दी है।

    14 अप्रैल से शुरू हो सकती है परीक्षा

    दो से तीन पालियों में परीक्षा संभावित है। इससे स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग कारा में स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। आयोग के प्रभारी सचिव के पत्रानुसार 01-2025 कीट संग्रहकर्ता पद के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 14 अप्रैल से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 02-2025 प्रयोगशाला तकनीशियन, 03-2025 शल्य कक्ष सहायक, 04-2025 ईसीजी टेक्नीशियन एवं 05-2025 एक्स-रे टेक्नीशियन की परीक्षा 26 अप्रैल से होगी।

    06-2025 से 18-2025 विज्ञापन संख्या से विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की परीक्षा की संभावित तिथि 27 अप्रैल घोषित की गई है।

    एक अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन:

    स्वास्थ्य विभाग में 3500 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जानी है। पैरा मेडिकल के अधिसंख्य पदों पर 1 अप्रैल तक बीटीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

    पदनाम पदों की संख्या संभावित परीक्षा तिथि
    कीट संग्रहकर्ता 35 14 अप्रैल से
    लैब टेक्निशियन 2969 26 अप्रैल से
    शल्य कक्ष सहायक 1683 26 अप्रैल से
    ईसीजी टेक्निशियन 242 26 अप्रैल से
    एक्सरे टेक्निशियन 1240 26 अप्रैल से
    रेडियोलॉजिस्ट 184 27 अप्रैल से
    मनोरोग चिकित्सक 14 27 अप्रैल से
    स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ 542 27 अप्रैल से
    फिजिशियन 306 27 अप्रैल से
    पैथोलॉजिस्ट 75 27 अप्रैल से
    शिशु रोग विशेषज्ञ 617 27 अप्रैल से
    ऑर्थोपेडिक्स 124 27 अप्रैल से
    ईएनटी 83 27 अप्रैल से
    चर्म रोग विशेषज्ञ 86 27 अप्रैल से
    एनेस्थेटिस्ट 988 27 अप्रैल से
    जनरल सर्जन 542 27 अप्रैल से
    माइक्रोबायोलॉजिस्ट 19 27 अप्रैल से
    नेत्र रोग विशेषज्ञ 43 27 अप्रैल से

    ये भी पढ़ें- Bihar Jobs 2025: खुशखबरी! नीतीश सरकार ने 4500 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन होगा एग्जाम

    ये भी पढ़ें- 33 रेलवे स्टेशनों पर बुकिंग एजेंट की बहाली, 10वीं पास करें अप्लाई; हर टिकट पर मिलेगा कमीशन