Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: खुशखबरी! नीतीश सरकार ने 4500 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन होगा एग्जाम

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 04:16 PM (IST)

    चुनावी साल में बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ अफसरों (सीएचओ) के 4500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। सरकार ने इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन बेल्ट्रॉन द्वारा किया जाएगा। परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

    Hero Image
    बिहार सरकार 4500 पदों पर करेगी भर्ती। प्रतीकात्मक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत कम्युनिटी हेल्थ अफसरों (Bihar Community Health Officers) के 4500 पदों पर बहाली की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। सरकार ने इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने पिछले वर्ष जुलाई महीने में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के रिक्त 4500 पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। संबंधित पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन होनी थी।

    बहाली की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद परीक्षा पिछले वर्ष पहली और दूसरी दिसंबर को आयोजित की गई।

    सूत्र बताते हैं कि परीक्षा हो इसके पूर्व कदाचार के आरोप मिलने पर इसकी जांच की जिम्मेदारी बिहार की आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी गई। आर्थिक अपराध इकाई की जांच को आधार बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की परीक्षा रद कर दी गई।

    बेल्ट्रॉन को सौंपी है ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी

    करीब चार महीने के बाद अब सरकार ने एक बार फिर परीक्षा आयोजन की तैयारी की है। इस बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा सरकार ने बेल्ट्रॉन को सौंपा है।

    नए सिरे से जारी होगी एग्जाम डेट

    सूत्रों ने बताया कि बेल्ट्रॉन की तैयारियां होने के बाद नए सिरे से परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी और परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) के रिक्त 45 सौ पदों को भरा जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं की बल्ले-बल्ले, विधानसभा चुनाव से पहले मिलेगा 38 लाख लोगों को रोजगार

    ये भी पढे़ं- Bihar Jobs 2025: युवाओं के लिए गुड न्यूज, सरकार 2473 पदों पर करेगी भर्ती; जल्द निकलेगा नोटिफिकेशन