Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTSC Doctor Bharti 2025: 3662 स्पेशल डॉक्टरों और 17,776 मेडिकल स्टाफ की होगी भर्ती, जल्द निकलेगा विज्ञापन

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 3662 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 17776 अन्य चिकित्साकर्मियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस लिमिटेड को पत्र भेजा है। संयुक्त सचिव ने पत्र में लिखा है कि विभाग व अभ्यर्थियों के स्तर से उपरोक्त पदों से संबंधित विज्ञापन जल्द प्रकाशित करने के लिए भारी दबाव है।

    Hero Image
    3662 स्पेशल डॉक्टरों और 17,776 मेडिकल स्टाफ की होगी भर्ती, जल्द निकलेगा विज्ञापन

    जागरण संवाददाता, पटना। स्वास्थ्य विभाग में बहुत जल्द 3 हजार 62 विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत 17 हजार 76 पदों चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति का विज्ञापन जल्द प्रकाशित हो सकता है।

    बिहार तकनीकी सेवा आयोग के संयुक्त सचिव ने मंगलवार को टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस लिमिटेड पटना के प्रोजेक्ट मैनेजर को जल्द ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए स्मार पत्र भेजा है।

    संयुक्त सचिव ने पत्र में लिखा है कि विभाग व अभ्यर्थियों के स्तर से उपरोक्त पदों से संबंधित विज्ञापन जल्द प्रकाशित करने के लिए भारी दबाव है।

    सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के बाद जारी होगी डेट

    ऐसे में 22 विज्ञापनों के ऑनलाइन आवेदन का सॉफ्टवेयर तैयार कर ऑनलाइन आवेदन प्रारूप का लिंक जांच के लिए जल्द उपलब्ध कराया जाए। सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग के बाद ऑनलाइन आवेदन को प्रसारित करने की तिथि सुनिश्चित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त सचिव ने पत्र में 22 विज्ञापनों ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार करने का पूरा ब्योरा भी भेजा है। इसमें से एक विज्ञापन अक्टूबर, छह विज्ञापन 31 दिसंबर 2024 तो शेष 8 से 11 जनवरी के बीच भेजे गए हैं। ऐसे में करीब 20 दिन गुजरने पर कोई अद्यतन जानकारी नहीं मिलने पर यह रिमाइंडर भेजा गया है।

    पद का नाम रिक्तियों की संख्या
    विशेषज्ञ चिकित्सक रेडियो डायग्नोसिस 184
    विशेषज्ञ चिकित्सक चर्म रोग 86
    विशेषज्ञ चिकित्सक एनेस्थीसिया 988
    विशेषज्ञ चिकित्सक ईएनटी 83
    विशेषज्ञ चिकित्सक मेडिसिन 306
    विशेषज्ञ चिकित्सक जनरल सर्जरी 542
    विशेषज्ञ चिकित्सक माइक्रोबायोलॉजी 19
    विशेषज्ञ चिकित्सक स्त्री-प्रसूति रोग 542
    विशेषज्ञ चिकित्सक नेत्र रोग 43
    विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डी रोग 124
    विशेषज्ञ चिकित्सक शिशु रोग 988
    विशेषज्ञ चिकित्सक पैथोलॉजी 75
    विशेषज्ञ चिकित्सक मनो रोग 14
    दंत चिकित्सक 808
    सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी 667

    पद का नाम रिक्तियों की संख्या
    कीट संग्रहकर्ता 53
    लैब टेक्निशियन 2969
    ईसीजी टेक्निशियन 242
    ओटी असिस्टेंट 1683
    फार्मासिस्ट 2473
    एक्स-रे टेक्निशियन 1232
    ड्रेसर 2236

    संविदा पर पांच वर्षों के लिए नियुक्त होंगे कला शिक्षक

    जासं, पटना : कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मिथिला चित्रकला संस्थान को लेकर विभाग के कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संस्थान के विभागीय सचिव, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मौजूद रहे।

    उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जोर देते हुए कहा कि मिथिला चित्रकला संस्थान में मिथिला कला में राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत कलाकार संविदा पर पांच वर्षों के लिए नियुक्त होंगे। विशेष परिस्थिति में कार्य अवधि को दो वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।

    संस्थान से जुड़ी वित्तीय अनियमितता पर सचिव अपने स्तर से जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। आचार्य, उप आचार्य, कनीय आचार्य के पद को सरकारी प्रावधान के तहत 67 वर्ष किया जाए।

    बैठक में विभाग के सचिव प्रणव कुमार, शिक्षा, वित्त, पर्यटन विभाग व जिला पदाधिकारी, मधुबनी के प्रतिनिधि समेत सदस्य मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें- BPSC BAO पोस्ट के लिए रिजल्ट घोषित, जल्द मिलेगा अप्वाइंटमेंट लेटर; 534 प्रखंडों में होगी पोस्टिंग

    ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3: बीपीएससी टीआरई-3 में हाईस्कूलों की बल्ले-बल्ले, कक्षा 1 से 5 के लिए भी आया नया अपडेट