Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE 3: बीपीएससी टीआरई-3 में हाईस्कूलों की बल्ले-बल्ले, कक्षा 1 से 5 के लिए भी आया नया अपडेट

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 03:30 PM (IST)

    बीपीएससी शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अध्यापक बहाली के तीसरे चरण में बांका जिले को अच्छी संख्या में शिक्षक मिलने वाले हैं। हाईस्कूल को 9-10 और 11-12 दोनों कक्षाओं के लिए अधिक से अधिक शिक्षक मिलेंगे जबकि प्राइमरी स्कूलों को कम शिक्षक मिलेंगे। बता दें कि बीपीएससी टीआरई-3 की काउंसलिंग लगातार चल रही है। शिक्षकों को जिले का आवंटन किया जा रहा है।

    Hero Image
    बीपीएससी टीआरई-3 पर आया नया अपडेट (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बांका। Bihar News: बीपीएससी की शिक्षक बहाली के तीसरे चरण में भी हाईस्कूलों की बल्ले-बल्ले रहेगी। हाईस्कूल को 9-10 और 11-12 दोनों कक्षाओं के लिए बढ़िया संख्या में बांका को शिक्षक मिलने जा रहे हैं। इंटर शिक्षक के लिए 413 रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती होगी। जबकि माध्यमिक कक्षा के लिए इससे भी अधिक 456 शिक्षक जिला में बहाल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा 1 से 5 तक में एक भी सामान्य शिक्षक नहीं मिलेगा 

    दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की तरह ही इस बार भी प्राइमरी और मीडिल स्कूलों को अपेक्षाकृत कम शिक्षक मिलेगा। सात सौ से अधिक प्राइमरी स्कूलों को तो एक भी सामान्य शिक्षक नहीं मिल रहा है। यानी जिला में सामान्य शिक्षक के एक पद के लिए भी बहाली नहीं है। प्राइमरी में 76 उर्दू शिक्षकों की बहाली होनी है। इसके लिए पिछले सप्ताह डीआरसीसी में हुई काउंसलिंग में केवल 34 शिक्षक आवेदक ही पहुंचे।

    इसकी एससी, एसटी, महिला आदि की अधिकांश सीटें रिक्त ही रह गई है। सोमवार को डीआरसीसी में  6 टू  8 की शिक्षक बहाली के लिए काउंसलिंग शुरु हुई है। इसके पहले ही दिन बीएसईबी ने जिला को 250 शिक्षकों का स्लॉट जारी कर दिया।

    इसमें सोमवार तक 182 आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी काउंसलिंग कराई है। पहली बार शिक्षक बहाली में इतनी संख्या में आवेदक काउंसलिंग में अनुपस्थित हो रहे हैं। काउंसलिंग के लिए सोमवार को डीआरसीसी में देर शाम तक भीड़ भाड़ रही।

    आवेदकों ने आवेदन के वक्त जमा किये प्रमाण पत्रों की मूल कापी का मिलान कराया। इसके अलावा इसकी स्वभिप्रमाणित प्रति की फाइल भी जमा ली जा रही है। सोमवार को पांच काउंटर पर सत्यापन का काम पूरा किया गया।

    मंगलवार को भी सभी काउंटर पर सिक्स टू एट शिक्षक की काउंसलिंग होगी। डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने बताया कि बीपीएससी टीआरई-3 से चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग डीआरसीसी में लगातार जारी रही है। बोर्ड से जारी स्लाट के हिसाब से हर दिन आवेदकों की काउंसलिंग की जा रही है।

     संस्कृत बोर्ड मध्यमा की परीक्षा शुरु

    जासं,बांका : बिहार संस्कृत बोर्ड की मध्यमा परीक्षा सोमवार को जिला मुख्यालय के एक केंद्र पर शुरु हो गई है। परीक्षा का केंद्र आरएमके स्कूल में बनाया गया है। पहले दिन की परीक्षा में ही बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रह गए हैं। इस परीक्षा में 220 के करीब छात्र-छात्राओं को शामिल होना है।

    पहले दिन की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुई है। केंद्राधीक्षक डा. राकेश रंजन ने बताया कि परीक्षा दोनों पाली में 30 जनवरी तक आयोजित होगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी शिक्षकों के लिए गाइडलाइंस जारी, पढ़ लीजिए निर्देश नहीं तो होगा एक्शन

    Bihar News: बिहार के 20 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा; पूरे 38 जिले होंगे कवर