Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: फिर बदली हेड मास्टर और प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख, जारी हुआ नया शेड्यूल

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 09:13 AM (IST)

    बीपीएससी से अनुशंसित प्रधानाध्यापकों व प्रधान ​शिक्षकों की काउंसलिंग की ति​थि एक बार फिर बदल गई है। ये दूसरी बार है जब प्रधानाध्यापकों व प्रधान ​शिक्षकों की काउंसलिंग की तिथि में बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाद द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार अब 20 दिसंबर से काउंसलिंग शुरू होगी जो 7 जनवरी तक चलेगी। यह शिक्षकों को पदस्थापना वाले जिलों में ही होगी।

    Hero Image
    फिर बदली हेड मास्टर और शिक्षकों के काउंसलिंग की डेट

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक और विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तिथि एकबार फिर बदल गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसलिंग तिथि का नया शेड्यूल

    • शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के अनुसार, प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 20-21 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में होगी।
    • विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23-28 दिसंबर तक होगी।
    • यह काउंसलिंग बीपीएससी द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में होगी।
    • सक्षमता परीक्षा-दो में उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से सात जनवरी तक होगी।
    • इन शिक्षकों की काउंसलिंग उनके पदस्थापना वाले जिले में ही होगी।
    • संबंधित अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की तिथि दूसरी बार बदली गई है।

    रोहतास में 185 प्रधान शिक्षकों की सर्टिफिकेट जांच कर हुई काउंसिलिंग

    जिले के सरकारी विद्यालयों में नियुक्त होने वाले प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग शनिवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन 185 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर उनकी काउंसिलिंग कराई गई।

    पिछले दिन में 1128 प्रधान शिक्षक की काउंसिलिंग हुई, जबकि 1144 शिक्षक उपस्थित हुए। रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने व अन्य विभिन्न कारणों से 16 शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी।

    सोमवार से जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) मोकर में शुरू काउंसिलिंग गुरुवार को भी जारी रही। चौथे दिन 230 शिक्षकों की काउंसिलिंग बायोमेट्रिक व आधार सत्यापन के अलावा प्रमाण पत्रों की जांच की गई। पिछले चार दिन में 940 शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई, जबकि विभिन्न कारणों से 44 शिक्षक अनुपस्थित रहे।

    प्रमाण पत्रों के सत्यापन को लेकर डीआरसीसी में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। डीपीओ एमडीएम रविंद्र कुमार ने काउंसिलिंग कार्य का जायजा लिया।

    डीईओ मदन राय ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रधान शिक्षक के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग नौ दिसंबर से जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र मोकर में कराई गई।

    इसके लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं। अंतिम दिन 228 शिक्षकों का काउंसिलिंग कराई जानी थी, जिसमें से 188 शिक्षक उपस्थित हुए। उपस्थित शिक्षकों में से तीन का किसी कारणवश काउंसिलिंग नहीं कराई जा सकी।

    काउंसिलिंग को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए के बीईपी के डीपीएम कुमार वैभव समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

    पिछले दिन की काउंसिलिंग के दौरान 16 ऐसे शिक्षक पाए गए, जिनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी या आधार लिंक सही नहीं होने के कारण उनके प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पाई। इन शिक्षकों पर विभाग निर्देश के आलोक में अगला निर्णय लिया जाएगा।

    प्रधान शिक्षक काउंसिलिंग

    कुल लक्षित शिक्षक - 1228

    उपस्थित - 1144

    काउंसिलिंग पूर्ण - 1128

    काउंसिलिंग से वंचित - 16

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher News: बिहार में 222 प्रधानाध्यपकों पर एक्शन, वेतन काटने का आदेश; एक गलती के कारण हुई कार्रवाई

    4 साल का रिलेशनशिप...BPSC शिक्षक बनते ही बदला प्रेमी तो जबरन कराई गई शादी; अब इस वजह से थाने पहुंची प्रेमिका