4 साल का रिलेशनशिप...BPSC शिक्षक बनते ही बदला प्रेमी तो जबरन कराई गई शादी; अब इस वजह से थाने पहुंची प्रेमिका
चार वर्ष तक रिलेशनशिप में रहने के बाद बीपीएससी शिक्षक बने अवनीश कुमार ने अपनी प्रेमिका गुंजन कुमारी को अपनाने से इनकार कर दिया। गुंजन ने अवनीश के साथ मंदिर में शादी की थी और अब वह अवनीश पर केस नहीं करना चाहती है। पुलिस दोनों की काउंसलिंग कर रही है। गुंजन ने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप भी लगाया है।

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। चार वर्ष तक रिलेशनशिप में रहने के बाद बीपीएससी शिक्षक बने प्रेमी ने जीएनएम की छात्रा को अपनाने से इनकार कर दिया। प्रेमी से पति बने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा सिकंदरपुर निवासी सुधाकर राय के पुत्र अवनीश कुमार ने जब प्रेमिका को अपने घर रखने से इनकार कर दिया तो, प्रेमिका शादी के जोड़े में घूंघट डाल कर मुफस्सिल थाना पहुंच गई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
प्रेमिका लखीसराय जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र निवासी गुंजन कुमारी अवनीश पर केस नहीं करना चाहती है और पुलिस प्रेमी-प्रेमिका की काउंसलिंग के प्रयास में लगी है। गुंजन कुमारी ने ससुराल पहुंचने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुंजन का ननिहाल रजौड़ा है और रजौड़ा में रहने के दौरान ही अवनीश से प्यार करने लगी। दोनों ने दो वर्ष पूर्व मंदिर में शादी भी रचा ली। इसके बाद दोनों एक दूसरे से अक्सर मिलते रहे। होटल आने जाने का भी सिलसिला चलता रहा।
इधर अवनीश का चयन बीपीएससी शिक्षक के रूप में हो गया और उसकी नियुक्ति कटिहार स्थित एक विद्यालय में हो गई। फिर अवनीश गुंजन को कटिहार बुलाने लगा। कटिहार में दो-चार दिन रहने के बाद गुंजन वापस लौट जाती थी।
10 दिन पूर्व अवनीश प्रेमिका को कटिहार ले गया
- 10 दिन पूर्व अवनीश प्रेमिका को कटिहार ले गया, इसके बाद कटिहार में दोनों को एक साथ देख स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। गुंजन के स्वजनों ने पहुंच कर एक मंदिर में दोनों की जबरन शादी करा दी। उक्त शादी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
- दो दिन पूर्व गुंजन के स्वजन उसे लेकर रजौड़ा पहुंचे तो घर के समीप ही अवनीश किसी बहाने से फरार हो गया। रजौड़ा स्थित ससुराल में लोगों ने दुल्हन को रखने से इनकार कर दिया।
- इस संबंध में बीपीएससी शिक्षक अवनीश ने चार वर्ष तक रिलेशनशिप में रहने की बात से इंकार करते हुए कहा है कि लड़की उन्हें फोन कर परेशान करती रही है और कटिहार में ही लड़की के स्वजनों ने जबरन शादी कराने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट भी की गई।
- इसके बाद लड़की के स्वजन दोनों को लेकर रजौड़ा पहुंचे और जबरन उसे घर में रखना चाह रहे हैं। इस बात का विरोध घर वालों ने किया। कटिहार एसपी को भी जबरन शादी व अपहरण की सूचना दी गई है।
कहते हैं मुख्यालय डीएसपी
इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला ने मुफस्सिल थाना में न्याय की गुहार लगाई है। लड़की प्रेमी अवनीश पर केस नहीं करना चाहती है। पुलिस दोनों की काउंसलिंग का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।