बिहार में एक और पकड़ौआ विवाह, विरोध पर पिटाई भी; वकील के मुंशी की जबरन कराई गई शादी
बिहार के नालंदा जिले में एक और पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। एक वकील के मुंशी को जबरन शादी का शिकार बनाया गया। युवक ने शादी से इनकार किया तो उसकी पिटाई की गई। पुलिस ने युवक को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस भी एक्टिव है।

संवाद सूत्र, रहुई (नालंदा)। बिहार में एक और पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। इस बार, एक वकील के मुंशी को पकड़ौआ विवाह का शिकार बनाया गया है। घटना नालंदा जिले की बताई जा रही है।
जिले के रहुई थाना क्षेत्र के जगनंदनपुर गांव में सोमवार की रात एक वकील के मुंशी के पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। युवक ने शादी से इन्कार किया तो युवती के परिवारवालों ने उसकी पिटाई भी की। इस बीच युवक के स्वजन को भनक लगी तो स्थानीय थाना को सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के घर से युवक को छुड़ाकर ले आई तथा अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मामले में युवक के पिता ने लिखित शिकायत कराई है। युवक अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। उसके बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है।
युवक वर्षों से युवती से फोन पर बात करता था
इधर, युवती के स्वजन का कहना है कि युवक वर्षों से युवती से फोन पर बात करता था। सोमवार को वह युवती से मिलने गांव आया तो पकड़ा गया। उससे शादी करने को कहा गया तो इन्कार कर दिया, इस कारण दोनों की जबरन शादी करा दी। युवती पक्ष ने युवक की पिटाई से इन्कार किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती व उसके स्वजन थाना आए थे। युवक व उसके स्वजन को भी थाना पर बुलाया गया है, लेकिन वे नहीं आए। युवक रहुई थाना के हवनपुरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र लवकुश कुमार है। वह बिहारशरीफ कोर्ट में एक वकील का मुंशी है।
अस्पताल में युवक से पूछताछ करती पुलिस
ऐसे हुआ अपहरण
- युवक के स्वजन के अनुसार सोमवार को कोर्ट से घर लौटने के दौरान भंडारी गांव के समीप कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और जगनंदनपुर गांव ले जाकर जबरन शादी करवा दी।
- विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई। देर रात तक जब युवक घर नहीं लौटा तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान उसके अपहरण की बात पता चली।
- इसके बाद युवक के पिता सुरेंद्र यादव ने रहुई थाने में लिखित शिकायत दी।
- सूचना पर पुलिस जगनंदनपुर गांव पहुंची और युवक को छुड़ाकर अपने साथ थाने ले आई, तब तक उसकी शादी कराई जा चुकी थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।