नीतीश पर अभद्र टिप्पणी, ललन बोले- जब लालू जेपी गंगा पथ पर आइसक्रीम खाने जाते हैं, तब उनको...
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर अभद्र टिप्पणी की। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार आंख सेंकने जा रहे हैं। इस पर जदयू ने कड़ी आपत्ति जताई। ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद जिस काम के लिए विख्यात हैं वही काम करते रहे हैं और वही अभी भी कर रहे रहे हैं। नीतीश को लालू से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।

राज्य ब्यूराे, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की महिला संवाद यात्रा पर अभद्र टिप्पणी की। लालू के कमेंट पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लालू प्रसाद काे निशाने पर लेते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि लालू प्रसाद जोकरी और मसखरेपन के लिए विख्यात रहे हैं। पंद्रह वर्षों के शासनकाल में वह यही सब करते रहे हैं, इसलिए उन्हें यह लगता है कि यही सब काम होता है।
ललन सिंह ने कहा, पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) दोनों मिलकर 15 वर्षों तक शासन में रहे पर किया कुछ नहीं। बिहार को ले जाकर जिस चौराहे पर खड़ा कर दिया वहां बिहारी कहलाना अपमान का विषय था। अब लालू प्रसाद के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है नीतीश कुमार को। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद में कोई तुलना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि लालू प्रसाद जिस काम के लिए विख्यात हैं वही काम करते रहे हैं और वही अभी भी कर रहे रहे हैं। कई तरह के परिणाम भुगत चुके हैं। पंद्रह साल रह के जब चारा खा रहे थे तब उनको समझ में नहीं आ रहा था। अब जब नीतीश कुमार ने बिहार को बना दिया तो वह बोल रहे हैं। नीतीश कुमार ने पटना में जेपी गंगा पथ बना दिया तो लालू प्रसाद रोज वहीं जाकर आइसक्रीम खाते हैं। उन्हें लाज भी नहीं लगता। जब लाज-शर्म है ही नहीं तो वह व्यक्ति जोकरी ही न करेगा।
'महिलाएं आंख सेंकने की वस्तु नहीं'
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि महिलाएं आंख सेंकने की वस्तु नहीं हैं। लालू प्रसाद ने हमेशा महिलाओं को अपमानित व लज्जित किया है। लालू यादव का महिलाओं को अपमानित करने का संस्कार पुराना है। उनके बयान से राजद का महिला विरोधी असली चेहरा उजागर हुआ है। राजद तो हमेशा महिला विरोधी कार्यों में संलिप्त रहा है। लालू प्रसाद को आज इस बात का दर्द हो रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आधी आबादी सशक्त हो रही है।
'राजद का असली चरित्र उजागर हुआ'
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि लालू प्रसाद के बयान से राजद का असली चरित्र उजागर हो गया है। पूरे प्रदेश में उनके निम्नस्तरीय बयान की घोर निंदा हो रही है। नीतीश कुमार के बारे में अमर्यादि्त बयान देने वालों को बिहार की जनता जवाब देगी।
'लालू का मानसिक संतुलन बिगड़ गया'
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्तान राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि लगातार पराजय से उपजी हताशाऔर बौखलाहट से लालू प्रसाद का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसलिए उन्होंने जिस तरह से मर्यादा की धज्जियां उड़ायी है उससे शर्म शब्द को भी शर्मिंदगी महसूस हो रही होगी।
जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, भारती मेहता और अनुप्रिया ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भाषा की मर्यादा खो चुके लालू प्रसाद का बयान उनके मानसिक दिवालिएपन का परिचायक है। राजनीति में हाशिए पर पहुंच चुके लालू प्रसाद के बयान से यह लगता है कि वह दिमागी तौर पर भी बीमार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।