Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkari Naukri: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द होगी 20 हजार पदों पर भर्ती; सरकार ने AG से मांगी मंजूरी

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 09:36 AM (IST)

    बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में लोक स्वास्थ्य और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के लिए 20016 नए पद सृजित करने हेतु महालेखाकार से स्वीकृति मांगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। इन पदों के सृजन से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। एजी की स्वीकृति के बाद इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    सरकार ने एजी से मांगी 20 हजार पद सृजन की अनुमति

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने पब्लिक हेल्थ और हॉस्पिटल मैनेजमेंट में विभिन्न चुनौतियों, कौशल और विशेषज्ञता की आवश्यकता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग निदेशालय गठन का प्रस्ताव स्वीकृत किया था।

    पब्लिक हेल्थ व हॉस्पिटल मैनेजमेंट निदेशालय नाम से गठित इन निदेशालयों के संचालन को 20016 पद भी स्वीकृत किए गए थे।

    20016 नए पदों का सृजन

    आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद अब सरकार ने दोनों निदेशालय के लिए गठन के लिए आवश्यक विभिन्न स्तर के 20016 अतिरिक्त पदों के सृजन पर महालेखाकार की स्वीकृति मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शंभू शरण ने इस संबंध में महालेखाकार को पत्र भेजा है। पत्र में सरकार के निर्णय का हवाला देकर कहा गया है कि दो निदेशालयों के लिए आवश्यक संवर्गों का गठन, पुनर्गठन एवं आवश्यक पदों का सृजन किया गया है।

    स्वास्थ्य विभाग में तीन निदेशालय

    सरकार के निर्णय के बाद विभाग में तीन निदेशालय हो जाएंगे - लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय। तीन निदेशालयों में अलग-अलग महानिदेशक होंगे, साथ ही अतिरिक्त महानिदेशक सह विशेष सचिव का भी एक पद होगा।

    एजी की स्वीकृति का इंतजार

    विभाग ने पदवार ब्योरा भी एजी को भेजा है। एजी की स्वीकृति के बाद इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    लोक स्वास्थ्य निदेशालय के विभिन्न संवर्ग के पद

    कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजमेंट कैडर - 534, इंटोमोलाजी - 38, बिहार हेल्थ सर्विस - 1305, बिहार पब्लिक हेल्थ सर्विस - 739, फॉर्मासिस्ट कैडर - 1021, लेबोरेटरी टेक्नीशियन - 1776, डाटा सहायक कैडर - 572, आप्थेलमिक सहायक कैडर - 534, अन्य विभाग से प्रतिनियुक्त 86

    स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय के विभिन्न संवर्ग के पद

    डाटा सहायक कैडर - 571, आप्थोमलिक सहायक कैडर -346, अन्य विभाग से प्रतिनियुक्त - 24, नर्स कैडर - 9839, हॉस्पिटल मैनेजर कैडर - 667, फिजियोथेरेपिस्ट कैडर - 748, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन - 23, हेल्थ काउंसलर कैडर - 479, सेनेटरी सुपरवाइजर - 723

    ये भी पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बहाली को लेकर आया बड़ा अपडेट, मंत्री ने दी नई जानकारी

    Khagaria News: खगड़िया के लोगों के लिए खुशखबरी, अब सफर होगा आसान; एक साथ मिलेगी 3 ट्रेनों की सौगात