Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अब से इन पदों पर नौकरी पाने के लिए अनुभव भी जरूरी, नीतीश सरकार ने बदल दिया नियम

    Updated: Mon, 05 May 2025 03:24 PM (IST)

    Bihar News बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के तहत औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी संवर्ग में नियुक्ति के नियमों में बदलाव किया है। बदले नियम के अनुसार अब सरकारी विश्लेषक जीवाणुविद और टेक्नीशियन जैसे पदों पर नियुक्ति कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी और कार्य अनुभव के लिए अधिकतम 25 अंक निर्धारित हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी संवर्ग के अंतर्गत सभी उप संवर्गो में नियुक्ति के नियमों में सरकार ने बदलाव कर दिया है।

    अब सरकारी विश्लेषक, जीवाणु विद, वरीय वैज्ञानिक सहायक तथा टेक्नीशियन के मूल कोटि के पदों पर नियुक्ति पुराने कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।

    मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार लिखित परीक्षा आयोग के माध्यम से आयोजित होगी।

    लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी

    लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्य अनुभव के लिए कुल निर्धारित अंक सौ होंगे। लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी और पूर्व के कार्य अनुभव पर प्रत्येक एक वर्ष के लिए पांचअंक दिए जाएंगे। जो अधिकतम पांच वर्ष के लिए या फिर अधिकतम 25 अंक तक होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने कार्य अनुभवों में राज्य के अंतर्गत किसी भी गैर निजी प्रयोगशाला जैसे बिहार सरकार, केंद्र सरकार, नगर पालिका, पंचायती राज संस्थानों एवं लोक संस्थानों, सैनिक में अनुबंध के आधार पर पूर्व में समकक्ष पदों पर अभ्यर्थी द्वारा प्रति वर्ष की गई संतोषजनक सेवा के लिए पांच अंक प्रति वर्ष दिए जा सकेंगे। लेकिन अधिमानता का लाभ न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही मान्य होगा।

    यह भी पढ़ें-

    Mid Day Meal: मिड डे मील में फिर किया गया बड़ा बदलाव, शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुआ नया पत्र

    comedy show banner
    comedy show banner