CM नीतीश का बड़ा एलान, युवाओं के लिए बनाया खास प्लान; नौकरी का खुलेगा पिटारा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार सरकार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी। इसके लिए निजी क्षेत्रों में भी अवसर बनाए जाएंगे। जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 39 लाख को रोजगार मिला है।

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी कि अगले पांच साल यानी 2025-2030 के दौरान एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है।
इसके लिए निजी विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों में भी नौकरी एवं रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। नए लक्ष्य को लेकर एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा है। जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर आने वाले समय में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी।
10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री ने लिखा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही कि अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी व लगभग 39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। वही 50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी व रोजगार दिए जाने का लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले यह शुरू से ही उनकी सोच रही है। वर्ष 2005 से 2020 के बीच राज्य में आठ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी।
राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी सोच रही है। वर्ष 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की गति को और बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 में हमने सुशासन के…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 13, 2025
राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की गति को और बढ़ाने के लिए 2020 में उन्होंने सुशासन के कार्यक्रम सात निश्चय-2 में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का संकल्प लिया था।
युवाओं को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य
बाद में इसे बढ़ाकर अगस्त 2025 तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस हिसाब से कुल 50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी व रोजगार दिए जाने का लक्ष्य तय किया गया।
स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में सात निश्चय के तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अगले पांच वर्षों में युवाओं के कौशल विकास के लिए सात निश्चय के तहत चल रहे कार्यक्रम को विस्तारित किया जाएगा।
आने वाले समय में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इसका नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय रखा जाएगा ताकि राज्य के युवाओं को कौशल विकास की नई दिशा मिल सके।
यह भी पढ़ें- Bihar Voter Verification 2025: गणना प्रपत्र मिला न फार्म पर साइन किया, बीएलओ बोले हो गया सत्यापन
यह भी पढ़ें- Bihar News: मां ने बच्चे को पहले खिला दी खाना, नशे में धुत पिता ने की दरिंदगी; पुलिस महकमे में मची खलबली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।