Bihar Voter Verification 2025: गणना प्रपत्र मिला न फार्म पर साइन किया, बीएलओ बोले हो गया सत्यापन
सकरा प्रखंड के खालिकनगर गौरिहार से मो.आलम ने कहा कि अब तक गणना प्रपत्र देने बीएलओ नहीं आए हैं। इस बारे में जब बीएलओ से संपर्क किया जा रहा है तो कह रहे सबका आनलाइन हो गया है। चिंता करने जैसी बात नहीं है। जबकि अभी तक फार्म मिला है न साइन ही किया। मतदाता असमंजस में हैं कि वे किस आधार पर बीएलओ पर भरोसा कर लें।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Voter Verification 2025 : मतदाता सत्यापन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन मतदाताओं को इसमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को कई मतदाताओं ने काल कर समस्याएं बताईं।
सकरा प्रखंड के खालिकनगर गौरिहार से मो.आलम ने काल कर बताया उनलोगों को अब तक गणना प्रपत्र देने बीएलओ नहीं आए हैं। सत्यापन कार्य में सिर्फ आठ दिन शेष हैं। उनलोगों ने जब बीएलओ से पूछा तो कहा सबका आनलाइन हो गया है। चिंता मत करें। मो.आलम ने बताया कि करीब 60 मतदाता पंचायत में ऐसे हैं, जिनको फार्म मिला है और न उन्होंने साइन किया है।
अब पता नहीं चल रहा है कि बीएलओ सही बोल रहे हैं या गलत। इसका पता कैसे चलेगा कि उनलोगों का सत्यापन हुआ है। बीएलओ स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। मतदाताओं ने इसकी शिकायत पंचायत समिति सदस्य से भी की है। हालांकि अब तक निदान नहीं निकला है।
इसी प्रकार जीरोमाइल से डा.कामेश्वर सिंह ने काल कर बताया गणना प्रपत्र देने बीएलओ घर तक नहीं आए हैं। अब जब पूछने गए तो कह रहे आनलाइन अपलोड कर दिया गया है। आखिर बिना साइन किए व प्रमाणपत्र लिए कैसे सत्यापन का कार्य हो गया। बताया कि मोहल्ले में कई मतदाताओं का सत्यापन नहीं हुआ और कोई जानकारी देने वाला भी नहीं है।
शहरी क्षेत्र से एक मतदाता ने काल कर बताया कि उनलोगों के घर तक बीएलओ नहीं आए हैं और गणना प्रपत्र भी नहीं मिला। एक पार्षद व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने लोगों का ही सत्यापन करा रहे हैं। बीएलओ भी उनके साथ मिलकर काम रहे हैं। ऐसे में तो उनलोगों का नाम मतदाता सूची से कट जाएगा।
कहीं से सही जानकारी नहीं दी जा रही है। औराई, कटरा व सरैया से भी कई मतदाताओं ने काल कर बताया अब तक बीएलओ का अतापता नहीं है। सत्यापन कैसे होगा, समझ नहीं आ रहा है। कुछ मतदाताओं ने कहा आनलाइन सत्यापन का कार्य पूरा करने के बाद अब बीएलओ आफलाइन करने को कह रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।