Bihar News: मां ने बच्चे को पहले खिला दी खाना, नशे में धुत पिता ने की दरिंदगी; पुलिस महकमे में मची खलबली
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने 6 वर्षीय बेटे शनि को खाना खिलाने पर नशे में पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी पिता प्रभात महतो मजदूरी करता है और घटना के बाद फरार है। मृतक बच्चे की मां करुणा देवी ने पुलिस को बताया कि वे रोजगार की तलाश में लखीसराय से पटना आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, पटना। बच्चों को पहले खाना खिलाने से नाराज पिता ने एक मासूम को पीटकर मार डाला। घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया की है। बच्चे की पहचान 6 वर्षीय शनि के रूप में हुई है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपित पिता प्रभात महतो की तलाश में जुटी है। प्रभात मजदूरी करता है।
मृत बच्चे की मां करुणा देवी ने पुलिस को बताया कि लखीसराय से रोजगार की तलाश में पति और दो बच्चों के साथ पटना आई थी। पहले प्लेटफॉर्म पर ही रहते थे।
शनिवार को छोटे से होटल में कमरा लिया गया था। पति काम पर गए थे। उनके आने में देरी हुई तो दोनों बच्चों को खाना खिलाकर सुला दिए। देर रात वह होटल के कमरे में आए और नशे में थे।
बच्चों को पहले खाना खिलाने से नाराज होकर एक बच्चे की पिटाई करने लगा। पिटाई करने से बच्चे की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Bihar News: बैंक कर्मचारी मोटी रकम लेकर बेच रहे थे स्टांप, वकील के हाथ लगा मामला; अब कर दी ये मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।