'नीतीश पिता की तरह, बाप-बेटी के बीच...', बिहार हिजाब विवाद पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिया रिएक्शन
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हिजाब मामले को विवाद मानने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह मामला पिता और पुत्री के रिश्ते जैसा है, जहां विवाद ...और पढ़ें

बिहार गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब प्रकरण पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस पूरे मामले को एक अलग दृष्टिकोण से देखते हुए इसे विवाद मानने से साफ इनकार कर दिया है।
शनिवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पूरे मामले पर संवेदनशीलता बरतते हुए कहा कि जहां रिश्ता पिता और पुत्री का हो, वहां विवाद की कोई गुंजाइश नहीं होती।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पूरे प्रकरण को विवाद का नाम देना ही अपने आप में एक दुखद बात है। राज्यपाल ने कहा कि पारिवारिक और भावनात्मक रिश्तों के बीच होने वाली बातों को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
राज्यपाल ने हिजाब मामले से जुड़ी छात्रा नुसरत परवीन की चर्चा करते हुए कहा कि नुसरत परवीन देश की बेटी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की बेटियों के सम्मान और उनकी भावनाओं का ख्याल रखना सबकी जिम्मेदारी है।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और छात्रा के बीच के संदर्भ को स्पष्ट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार प्रदेश के मुखिया होने के नाते एक पिता की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि बाप और बेटी के बीच कभी कोई विवाद नहीं होता।
नीतीश कुमार नुसरत के लिए पिता की तरह हैं और एक पिता का अपनी बेटी के प्रति जो स्नेह और अनुशासन होता है, उसे विवाद की संज्ञा देना गलत है।
यह भी पढ़ें- बिहार हिजाब विवाद: हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल, सही-गलत की बहस के बीच नीतीश कुमार पर उठे सवाल
यह भी पढ़ें- बिहार हिजाब विवाद: 3 लाख सैलरी; मनचाही पोस्टिंग और सरकारी घर, इरफान अंसारी का डॉ. नुसरत परवीन को ऑफर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।