Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Gratuity Amount: नीतीश सरकार बढ़ाएगी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी? चुनाव से पहले आ गई अहम जानकारी

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 04:32 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए उपादान (ग्रेच्युटी) को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया है। लेकिन क्या राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए यही नियम लागू करेगी? बिहार विधानसभा में सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार की यह बाध्यता नहीं है कि वह केंद्र की नीतियों का माने।

    Hero Image
    केंद्रीय कर्मियों की तरह राज्य कर्मियों का उपादन 20 से बढ़ाकर 25 लाख करने की बाध्यता नहीं

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल में आए एक सवाल पर प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने यह स्पष्ट किया कि केंद्रीय कर्मियों के लिए उपादान (ग्रेच्युटी) को 20 से बढ़ाकर 25 लाख किए जाने के बाद भी राज्य सरकार की यह बाध्यता नहीं है कि वह केंद्र की नीतियों का माने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीति में अंतर है। राज्य सरकार की अपनी नियमावली होती है।

    जमालपुर के MLA ने उठाया ये सवाल

    बता दें कि जमालपुर के विधायक अजय कुमार सिंह ने इस प्रश्न काे उठाया था। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग के वेतन पुनरीक्षण के क्रम में उपादान की राशि 20 लाख रुपए निर्धारित करते हुए यह अनुशंसा की गयी थी कि मंहगाई भत्ता 50 प्रतिशत या उससे अधिक होने पर उपादान की राशि 25 लाख रुपए कर दी जाएगी।

    राज्य सरकार ने संशोधित राशि को नहीं किया लागू 

    इस आधार पर केंद्र सरकार द्वारा उपादान की राशि 25 लाख रुपए निर्धारित की गयी है। पर राज्य सरकार द्वारा उपादान की संशोधित राशि को अब तक राज्य कर्मियों के लिए लागू नहीं किया गया है। वित्त विभाग का इस बारे में एक संकल्प भी है और राज्यकर्मियों के साथ राज्य सरकापर ने एक समझौता भी किया था।

    प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सुविधा राज्य कर्मियों को दी जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Jobs 2025: खुशखबरी! नीतीश सरकार ने 4500 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन होगा एग्जाम

    ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने किसानों के लिए कर दी एक और बड़ी घोषणा, कृषि विभाग ने जारी किया नया नोटिफिकेशन