Bihar News: निगरानी ब्यूरो के हत्थे चढ़ा बिहार का सरकारी इंजीनियर, संपत्ति देख उड़े अधिकारियों के होश
Bihar News बिहार में एक और सरकारी इंजीनियर निगरानी के हत्थे चढ़ गया। पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। निगरानी ब्यूरो ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34 जमीन खरीद के दस्तावेज 21 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और अन्य संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी ब्यूरो के हत्थे चढ़े पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर (एक्सटर्नल प्रोजेक्ट डिवीजन) जंग बहादुर सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।
निगरानी ब्यूरो को अपनी कार्रवाई के दौरान इंजीनियर के विभिन्न ठिकानों से जमीन खरीद के 34 दस्तावेज, 21 लाख रुपये मूल्य के जेवरात के साथ अन्य संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। इंजीनियर जंग बहादुर के खिलाफ आय से 89,06,822 रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
गुरुवार को एक साथ चार ठिकानों पर छापा
निगरानी ब्यूरो ने प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर के पटना में तीन जबकि बक्सर में एक ठिकाने पर गुरुवार 16 जनवरी को एक साथ छापा मारा था। छापामारी की यह कार्रवाई 17 जनवरी की दोपहर तक जारी रही। इससे पहले निगरानी ब्यूरो ने जंग बहादुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर कोर्ट से सर्च आपरेशन की अनुमति के बाद अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया था।
करीब तीन दर्जन जमीन के दस्तावेज बरामद
निगरानी ब्यूरो ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर बताया कि आरोपित प्रोजेक्ट इंजीनियर के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी के दौरान जमीन खरीद के 34 दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा 21 लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। आरोपित इंजीनियर ने अपनी पत्नी के नाम एक पीपीएफ एकाउंट भी खोल रखा था जिसमें 85 लाख रुपये निवेश करने के साक्ष्य मिले हैं।
ठिकाने से बरामद की गई 29 बैंक पास बुक, चेक बुक भी
- इसके अलावा निगरानी ने इनके ठिकाने से 2.14 लाख नकद, अभियुक्त और उसके परिवार के नाम से 29 बैंक खातों की पासबुक, चेकबुक, कई वाहन होने के साक्ष्य भी प्राप्त किए हैं।
- इंजीनियर जंग बहादुर का पटना स्थित वेदनगर रूपसपुर मोहल्ले में तीन मंजिला आलीशान भवन, पुनाईचक रामगोविंद इन्क्लेव में एक फ्लैट होने की भी पुष्टि की है। आरोपित जंग बहादुर के खिलाफ जांच जारी है।
प्रोजेक्ट इंजीनियर का क्या काम होता है?
- प्रोजेक्ट इंजीनियर परियोजना की योजना और विकास में शामिल होता है, जिसमें परियोजना के उद्देश्य, समयसीमा, और बजट का निर्धारण शामिल होता है।
- प्रोजेक्ट इंजीनियर परियोजना के डिजाइन और विकास में शामिल होता है, जिसमें तकनीकी विशेषज्ञता और डिज़ाइन सिद्धांतों का उपयोग करके परियोजना के विभिन्न घटकों का डिज़ाइन करना शामिल होता है।
- प्रोजेक्ट इंजीनियर निर्माण प्रक्रिया का प्रबंधन करता है, जिसमें सामग्री की खरीद, श्रमिकों की नियुक्ति, और निर्माण कार्यों की देखरेख शामिल होती है।
- प्रोजेक्ट इंजीनियर परियोजना की समयसीमा और बजट का प्रबंधन करता है, जिसमें परियोजना के विभिन्न घटकों के लिए समयसीमा और बजट का निर्धारण शामिल होता है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।