Bihar Politics: 'महिलाओं को हर साल 30000 रुपये देगा महागठबंधन', दीपिका पांडेय सिंह ने किया एलान
झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बिहार सरकार पर गरीब परिवारों से किए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू सरकार ने हर गरीब के खाते में 2 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन मात्र 10000 रुपये देकर धोखा दिया। उन्होंने भाजपा-जेडीयू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कैग की रिपोर्ट में करोड़ों का हिसाब नहीं मिला है।

राज्य ब्यूरो, पटना। झारखंड सरकार की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि जेडीयू सरकार ने प्रदेश के 94 लाख गरीब परिवारों से वादा किया था कि हर गरीब के खाते में 2-2 लाख रुपये व्यवसाय करने के लिए दिए जाएंगे, क्योंकि जातिगत सर्वे में बिहार की 64% आबादी अति गरीब पाई गई थी, मगर आज मोदी-नीतीश सरकार ने बिहारवासियों को धोखा दिया और मात्र 10000 रुपये बिहार की केवल 20% बहनों के खाते में डालकर विधानसभा चुनाव में सत्ता की भूख मिटाने का खेल खेला।
दीपिका सिंह मंगलवार को सदाकत आश्रम में प्रेस से बात कर रही रही। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और दूसरे कई नेता उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि अगर बिहार में भाजपा-जेडीयू ने लूट न की होती तो हर बहन के खाते में 70,000 रुपये आते। पिछले दो दशकों में भाजपा-जेडीयू सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दीं। कैग की रिपोर्ट में 70877.61 करोड़ का हिसाब नहीं मिला। गरीबों के लिए खर्च होने वाला पैसा गबन होने की आशंका कैग ने जताई है।
दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि बिहार में यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार की महिलाओं को प्रत्येक वर्ष सरकार की ओर से ₹30000 की सहायता दी जाएगी। माई बहिन मान योजना का हवाला देखकर उन्होंने कहा हमने वादा किया है कि हर महिला के खाते में प्रत्येक महीने ढाई हजार रुपये जाएंगे।
राजेश राम ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश का कृत्य केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि भारत के संविधान, उसकी आत्मा और सामाजिक न्याय के मूल्यों पर सीधा प्रहार है।
संवाददाता सम्मेलन में अभय दुबे, राजेश राठौड़, सौरभ सिंहा, प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Araria News: महागठबंधन से कौन होगा उम्मीदवार, RJD लड़ेगी या कांग्रेस? कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।