Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Smart Meter: मार्च तक बदले जाएंगे खराब स्मार्ट प्रीपेड मीटर, BSPHCL ने एजेंसियों को दिया निर्देश

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 07:08 PM (IST)

    बिहार में खराब स्मार्ट प्रीपेड मीटरों को मार्च तक बदला जाएगा। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) ने एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे नॉन कम्यूनिकेटिंग मीटरों को भी जल्द से जल्द ठीक करें। बिजली कंपनी ने डोर टू डोर उपभोक्ता संपर्क बढ़ाने और बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए उनके परिसर में जाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    मार्च तक बदले जाएंगे खराब स्मार्ट प्रीपेड मीटर (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण टीम, पटना/गया। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने सोमवार को प्रदेश मे स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रही एजेंसियों के कार्यों व अन्य विषयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एजेंसियों को यह निर्देश दिया कि खराब स्मार्ट प्रीपेड मीटर को मार्च तक बदल दिया जाए। नॉन कम्यूनिकेटिंग मीटरों को शीघ्र ठीक किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली कंपनी के सीएमडी ने यह कहा कि डोर टू डोर उपभोक्ता संपर्क को बढ़ाया जाए। बड़े बकायदारों की सूची बनाकर उनके परिसर में जाकर राजस्व संग्रह किया जाए। राजस्व संग्रहण में तेजी लाने को ले प्रत्येक शुक्रवार खराब प्रदर्शन करने वाले पांच डिवीजनों की समीक्षा की जाए।

    मीटर लगाने वाली एजेंसियों को चेतावनी

    मीटर लगा रही एजेंसियों को यह चेतावनी दी गयी कि यदि वे लंबित कार्यों को तय समय में पूरा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एजेंसियों को टाइमलाइन के हिसाब से पूरा करने का निर्देश दिया गया। ट्रांसफार्मर मीटरिंग की योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा गया।

    'हर शुक्रवार को होगी रिव्यू मीटिंग'

    बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि दोनों वितरण कंपनियां हर जगह नया स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए उचित आधारभूत संरचना उपलब्ध कराएं। हर शुक्रवार को प्रत्येक एजेंसी व फील्ड के अधिकारी रिव्यू मीटिंग करें।

    बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे व साउथ बिहार पावर डिस्ट्री ब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार सहित दोनों वितरण कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

    सभी अंचलों के अधीक्षण अभियंता व प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

    गया: बिजली बिल में सुधार के लिए पंचायतों में लगेगा शिविर

    दूसरी ओर, बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि बकाया राशि समय से जमा करें। बिजली कनेक्शन कटने से बचें। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की पंचायतों में बिजली बिल में सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 10 फरवरी से शुरू किया गया है, जो आगामी 30 मार्च 2025 तक चलेगा।

    बिल सुधार एवं राजस्व वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फतेहपुर जेई जितेंद्र कुमार ने प्रखंड के सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिसके पास बिजली बिल बकाया है। उसे जमा करें। अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

    जेई ने आगे बताया कि शिविरों का उद्देश्य बिल सुधार, राजस्व वसूली, उपभोक्ता शिकायत निवारण एवं बिजली चोरी की जांच करना है। शिविर में उपभोक्ताओं को बिल सुधार, प्रीपेड मीटर से जुड़ी समस्या, मीटर खराबी, नए कनेक्शन में देरी आदि का समाधान किया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि 10 हजार से उपर बकाया राशि रहने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। जेई ने बताया कि राजस्व वसूली को सुचारू बनाने के लिए बिलिंग एजेंसी की मोबाइल पैन, ई-वॉलेट एवं ऑन-साइट भुगतान सुविधा उपलब्ध की गई है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Bill: अब सिर्फ 4 दिन मिलेंगे, जल्दी जमा कर दें बिजली बिल; वरना कट जाएगा कनेक्शन

    ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Connection: किसानों के लिए खुशखबरी, 28 फरवरी तक मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन