Bihar News: चुनाव से पहले किसानों को एक और गुड न्यूज देगी नीतीश सरकार, KCC पर नहीं लगेगा ब्याज!
बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। किसान बिना ब्याज के किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकेंगे। इस प्रस्तवा को सीएम की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। वहीं राज्य के पैक्सों में अब बैंकिंग सेवाएं लागू की जा रही है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। किसान बिना ब्याज के किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए वित्त विभाग के स्तर से सहमति बन गई है। इसकी घोषणा भी जल्द होगी।
सीएम नीतीश ने दी मंजूरी
- इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के स्तर पर बैठक भी हो चुकी है।
- शुक्रवार को सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार ने सूचना भवन के संवाद कक्ष में पत्रकारों के सवाल पर जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह और संयुक्त निबंधक कामेश्वर ठाकुर मौजूद थे।
पैक्सों में लागू होंगी बैंकिंग सेवाएं
मंत्री ने बताया कि राज्य के पैक्सों में अब बैंकिंग सेवाएं लागू की जा रही है। पैक्सों को बैंक मित्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं बढ़ेंगी। अगले 6 महीनों में 1500 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम दिए जाएंगे।
क्षेत्र को सशक्त बनाने की कोशिश
साथ ही नाबार्ड द्वारा 785 एम-एटीएम के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया है, जिनमें से 100 समितियों को ये मशीनें वितरित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
कृषि साख समितियों पैक्स से जोड़ने की योजना
इस दिशा में मक्का, दलहन और तिलहन फसलों को प्राथमिक कृषि साख समितियों पैक्स से जोड़ने की योजना बनाई गई है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
साथ ही 100 नए किसान उत्पादक संगठन एफपीओ बनाए जा रहे हैं, जो किसानों को संगठित कर उनकी आय बढ़ाने में मदद करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन
डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 30 मार्च को बापू सभागार में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर बैंक मित्र समितियों को माइक्रो एटीएम वितरित किए जाएंगे। साथ ही दरभंगा में मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का उद्घाटन होगा, जिससे मखाना उत्पादकों को बेहतर बाजार मिलेगा।
यही नहीं, 11 नए गोदामों का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे कृषि उत्पादों के भंडारण की सुविधा बढ़ेगी। 500 पैक्स को ई-पैक्स घोषित कर उन्हें प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। दो पैक्सों में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत गोदाम निर्माण का शिलान्यास होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।