Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की टेक्सटाइल कंपनियों पर बिहार की नजर, चल रही हाई-लेवल बात

    Updated: Sat, 10 Aug 2024 03:18 PM (IST)

    Bihar News In Hindi बांग्लादेश में बड़े स्तर पर काम कर रही टेक्सटाइल कंपनियों पर बिहार की नजर है। बड़ी संख्या में वहां भारतीय मूल के लोगों की भी उत्पा ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। बांग्लादेश में फिलहाल जो हालात हैं, उसे केंद्र में रखकर यह चर्चा है कि कई कंपनियां अपनी फैक्ट्री को भारत में शिफ्ट कर सकती हैं। ऐसे में बिहार इसे एक अवसर के रूप में देख रहा।

    इस संबंध में बड़े संगठनों के माध्यम से अनौपचारिक बातचीत शुरू की गई है। बांग्लादेश के मैन्यूफैक्चरिंग हब से बिहार की सड़क मार्ग से दूरी एक हजार किमी से भी कम है।

    अपरेल कांउंसिल ऑफ इंडिया और सीआईआई से बात

    हाल ही में जब बिहार में टेक्सटाइल इंवेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ था तब यहां अपरेल कांउंसिल आफ इंडिया की बोर्ड मीटिंग हुई थी। इस वजह से अपरेल कांउंसिल आफ इंडिया बिहार में टेक्सटाइल क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं से पूरी तरह से परिचित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के स्तर पर अपरेल कांउंसिल आफ इंडिया को कहा गया है कि टेक्सटाइल क्षेत्र की कोई कंपनी बांग्लादेश से अपना पूरा सिस्टम भारत में स्थानांतरित करना चाहती है तो बिहार को इस लीड्स के बारे में तुरंत बताया जाए।

    बिहार में ऐसी कंपनियों के लिए रेड कार्पेट स्वागत है। इसी तरह का संदेश कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के आला पदाधिकारियों को भी दिया गया है।

    बांग्लादेश के कारोबारी बिहार में मिल रही सुविधाओं से हैं अवगत

    यह बताया जा रहा कि बांग्लादेश के कारोबारी बिहार में मिल रही सुविधाओं से पूरी तरह से अवगत हैं। बिहार के संबंधित अधिकारी पिछले साल बिहार में निवेश की संभावना पर बांग्लादेश के उद्यमियों के साथ बात करने वहां जा चुके हैं।

    उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक के साथ बांग्लादेश गारमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष फारुक हसन के साथ बातचीत हुई थी। बिहार में जब बड़े स्तर पर बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन हुआ था तब बांग्लादेश के उद्यमी भी पटना पहुंचे थे।

    प्लग एंड प्ले शेड टेक्सटाइल सेक्टर के लिए बड़े स्तर पर उपलब्ध

    उद्योग विभाग ने टेक्सटाइल सेक्टर के बिहार में बड़े स्तर पर प्लग एंड प्ले शेड को तैयार किया हुआ है। टेक्सटाइल सेक्टर के लिए यहां अलग से पालिसी है जिसके तहत बड़े स्तर पर इस सेक्टर के उद्यमियों के लिए सब्सिडी है।

    यह भी पढ़ें-

    काबुल से लेकर कोलंबो तक, देश छोड़कर नेताओं के भागने का है पुराना इतिहास

    बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने दोपहर तक का दिया था अल्टीमेटम