Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने दोपहर तक का दिया था अल्टीमेटम

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 10 Aug 2024 01:58 PM (IST)

    बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने न्यायपालिका के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को ढाका में सुप् ...और पढ़ें

    Hero Image
    बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने इस्तीफा दिया है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएफपी, ढाका। बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन (Chief Justice Obaidul Hassan) ने न्यायपालिका के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को ढाका में सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया। इसके बाद चीफ जस्टिस सहित सभी जजों को दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा देने को कहा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने उभरते हालात के बीच देश भर में सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय और निचली अदालतों के न्यायाधीशों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा देने का फैसला किया है।

    यह पूछे जाने पर कि क्या सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश भी इस्तीफा देंगे, मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "यह उनका निर्णय है।"

    ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अब्दुर रउफ तालुकदार ने भी आज इस्तीफा दे दिया है।

    मुहम्मद युनूस बने बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री 

    प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर जज और चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके आवासों पर धावा बोल देंगे। शेख हसीना के देश छोड़े जाने के बाद वहां मुहम्मद युनूस की अगुआई में नई सरकार बन चुकी है।

    यह भी पढ़ें: 'मेरी मां की जान बचाने के लिए PM मोदी का धन्यवाद', शेख हसीना के वीजा रद्द मामले पर बेटे सजीब ने बताई सच्चाई