बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की मैराथन बैठक, खरगे और राहुल गांधी के साथ दिखा ये दिग्गज नेता
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने दिल्ली में बिहार के नेताओं के साथ बैठक की। राहुल गांधी ने स्थानीय मुद्दों को उठाने और मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ अभियान चलाने की सलाह दी। मल्लिकार्जुन खरगे ने जीत के लक्ष्य पर जोर दिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। कांग्रेस भी इस चुनाव में पूरे दमखम के साथ अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही है।
इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर दिल्ली में मैराथन बैठक की।
बिहार के चक्का जाम के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के साथ गाड़ी में नहीं चढ़ पाने से सुर्खियों में आए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी पत्नी रंजीत रंजन (कांग्रेस सांसद) के साथ शामिल हुए।
स्थानीय मुद्दों को चुनाव से जोड़ें
बिहार के नेताओं को राहुल गांधी ने सलाह दी कि नेता स्थानीय मुद्दों को पूरी प्रमुखता के साथ उठाएं और मुद्दों को चुनाव के साथ जोड़ें। मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्णय किया गया।
बिहार सरकार की कानून- व्यवस्था और जनता से जुड़े मुद्दे पर संघर्ष की रणनीति बनाई गई। प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर अब तक पार्टी की कमेटी गठित नहीं हो पाने पर भी बैठक में चिंता जताई गई।
पप्पू यादव ने दिया सुझाव
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस को 100 सीटों को लक्ष्य बनाकर कम-से-कम 90 सीटों पर लड़ने का सुझाव दिया। बैठक में विधानसभा चुनाव के पहले संगठन को धारदार बनाने के लिए तीनों स्तर पर तेजी से कमेटियां बनाने पर सरकारात्मक बात भी हुई।
खरगे ने बैठक में कहा कि संगठन के एक-एक नेता, कार्यकर्ताओं को अपनी तैयारियां अब पूरी कर लेनी चाहिए। चुनाव में समय कम रह गया है। हमारा लक्ष्य जीत का होना चाहिए।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ ही राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, कन्हैया कुमार, तारिक अनवर, मनोज कुमार, मो. जावेद के अलावा सभी विधायक और वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें-
NDA में ऑल इज नॉट वेल! नीतीश की पार्टी ने बिना नाम लिए खोल दिया मोर्चा, दूसरी तरफ से भी आ गया बयान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।