Bihar Politics: अमित शाह से दिल्ली में मिले बिहार के कद्दावर नेता, नीतीश कुमार को लेकर हुई ये बात
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर चर्चा हुई। हुसैन ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत का विश्वास जताया। अमित शाह 8 अगस्त को बिहार दौरे पर आ रहे हैं जहाँ वे पुनौरा धाम में मां सीता के मंदिर का शिलान्यास करेंगे। शाहनवाज हुसैन ने बिहार के विकास के प्रति अमित शाह की प्रतिबद्धता को दोहराया।

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय कक्ष में हुई।
हुसैन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर विस्तृत बात हुई। विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बड़ी जीत प्राप्त करेगा। बिहार में फिर से एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।
8 अगस्त को बिहार आएंगे अमित शाह
हुसैन ने कहा कि आठ अगस्त को अमित शाह के बिहार आगमन की तैयारी जोरशोर से चल रही है। पूरा बिहार उनके स्वागत के लिए बेताब है। आठ अगस्त को पुनौरा धाम में अयोध्या की तर्ज पर मां सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास होना है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश भी मौजूद रहेंगे।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार की जनता से बहुत प्यार करते हैं और बिहार के विकास को लेकर फिक्रमंद एवं निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भाजपा-कांग्रेस में उथल-पुथल, प्रशांत किशोर को मिला कई कद्दावर नेताओं का साथ
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद और जदयू को एक साथ लगा झटका, भाजपा की हो गई बल्ले-बल्ले; 2 जिलों में हुआ 'खेल'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।