Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: राजद और जदयू को एक साथ लगा झटका, भाजपा की हो गई बल्ले-बल्ले; 2 जिलों में हुआ 'खेल'

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 02:31 PM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में उठापटक तेज हो गई है। पूर्वी चंपारण में राजद को बड़ा झटका लगा है जहां 50 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं बांका में जदयू नेता डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन घटनाओं ने बिहार की राजनीति में गहमागहमी बढ़ा दी है।

    Hero Image
    राजद और जदयू को एक साथ लगा झटका, भाजपा की हो गई बल्ले-बल्ले; 2 जिलों में हुआ 'खेल'

    जागरण टीम, पूर्वी चंपारण/बांका। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा हाई है। वहीं, नेताओं और कार्यकर्ताओं का इधर-उधर जाना लगा हुआ है। राजद से लेकर जदयू तक में हलचल तेज है। 31 जुलाई को दो जिलों में काफी गमहागमी देखने को मिली। एक बांका और दूसरा पूर्वी चंपारण।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी चंपारण में क्या हुआ?

    राजद से नाता तोड़कर 50 कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके लिए भाजपा संगठन कार्यालय ढाका में मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

    कारा समिति के अध्यक्ष सह ढाका विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के चौमुखी विकास का कारवां आगे बढ़ रहा है। युवा शक्ति को शिक्षा, रोजगार, बिजली, सड़क, पुल-पुलिया सहित सभी क्षेत्रों में विकास हो रहे हैं।

    भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में घोड़ासहन प्रखंड के राजद मीडिया प्रभारी शशि यादव, मनीष यादव, अजय यादव, रंजन यादव, संतोष यादव, कुणाल यादव, कामेश्वर यादव आदि शामिल शामिल हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील सहनी, दिलीप सर्राफ, राजकुमार सिंह, राजेश तिवारी सहित कई नेता उपस्थित रहे।

    बांका में क्या हुआ?

    बांका लोकसभा के सांसद गिरधारी यादव के निकट सहयोगी जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने बताया कि त्यागपत्र की लिखित सूचना जदयू जिला अध्यक्ष को भेजी गई है।

    डॉ. सिद्धार्थ मोहनपुर गांव के निवासी हैं और सांसद गिरधारी यादव के साथ उनके घनिष्ठ संबंध थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, बोले- मेरी जीत लालू यादव की जीत

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी भूल गए गिले शिकवे, इस नेता के लिए फिर खोले RJD के दरवाजे; खुद किया Welcome