Bihar Politics: इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, बोले- मेरी जीत लालू यादव की जीत
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। हसनपुर ओस्ती चौक पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने यह ऐलान किया। उन्होंने महुआ में मेडिकल कॉलेज बनवाने का श्रेय लिया और कहा कि जीतने पर वे क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं लागू करेंगे और इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलवाएंगे। उन्होंने बेरोजगारी दूर करने का भी वादा किया।

जागरण संवाददाता, महुआ (वैशाली)। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े पुत्र व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पार्टी और परिवार से अलग किए जाने के बाद अपनी राजनीतिक दिशा तय कर ली है।
गुरुवार को हसनपुर ओस्ती चौक पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि यदि वह जीतते हैं तो यह लालू प्रसाद यादव की जीत होगी। लगे हाथ उन्होंने महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी।
बीते 20 दिनों में यह दूसरा मौका है, जब तेज प्रताप महुआ पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर उन्होंने क्षेत्र का नाम इतिहास में दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो वे महुआ के विकास के लिए कई योजनाएं लागू कराएंगे। जब वह पहली बार महुआ से विधायक बने थे, तब कुछ लोगों ने उन्हें भ्रमित किया, जिसके कारण उन्हें महुआ छोड़ना पड़ा।
भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर वे जनता के बीच आए हैं और इस बार निराश नहीं करेंगे। जनता ने साथ दिया तो महुआ में इंजीनियरिंग कालेज भी खोला जाएगा और इसे जिला बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा।
युवाओं की बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वह स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर पलायन रोकने का प्रयास करेंगे। जनसंवाद कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जन सुराज पार्टी ने 63245 बूथ प्रभारियों की नियुक्ति की, 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी भूल गए गिले शिकवे, इस नेता के लिए फिर खोले RJD के दरवाजे; खुद किया Welcome
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।