Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Education News: पटना के 24 सरकारी स्कूलों में होने जा रहा नया काम, बच्चों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 03:42 PM (IST)

    पटना जिले के सभी 24 प्रखंडों में एक-एक मॉडल पोषण वाटिका तैयार की जाएगी। इसके लिए स्कूलों का भी चयन कर लिया गया है। प्रत्येक मॉडल पोषण वाटिका क्षेत्र 20/47 और 20/30 वर्ग फीट का होगा। एक मॉडल पोषण वाटिका के निर्माण पर पांच हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय (शिक्षा विभाग) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Education News सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ाई के साथ बागबानी के भी गुण सीखेंगे और साथ ही उपजाई सब्जियों का स्वाद भी चखेंगे।

    मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय (शिक्षा विभाग) ने पटना जिले के सभी 24 प्रखंडों में एक-एक मॉडल पोषण वाटिका तैयार करने का निर्णय लिया है।

    इसके लिए स्कूलों का भी चयन कर लिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, प्रत्येक मॉडल पोषण वाटिका क्षेत्र 20/47 और 20/30 वर्ग फीट का होगा।

    एक मॉडल पोषण वाटिका के निर्माण पर पांच हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस राशि में एक हजार रुपये वाटिका निर्माण एवं घेराबंदी, एक हजार रुपये बीज व पौधा, दो हजार रुपये कुदाल, खुरपी, बाल्टी, मग, हजारा, प्लास्टिक पाइप, छिड़काव यंत्र आदि पर खर्च किए जाएंगे। एक हजार रुपये अन्य मद में खर्च किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को किया जाएगा प्रशिक्षित, करेंगे वाटिका की देखरेख

    जिन स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार की जाएगी, वहां कक्षा एक से आठवीं के बच्चों को प्रत्येक सप्ताह बुधवार के दिन चेतना सत्र में वाटिका को बेहतर बनाने की जानकारी दी जाएगी।

    पोषण वाटिका में लगाए जाने वाले पालक, मूली, धनिया, मेथी, टमाटर, मिर्च, गाजर और पुदीना सहित अन्य सब्जियों उगाईं जाएंगी।

    जिन स्कूलों में पर्याप्त जगह है वहां की वाटिका में बच्चों को गोभी, मटर और अन्य सीजन के अनुसार सब्जियों की खेती के तरीके और सिंचाई के बारे में जानकारी दी जाएगी।

    इसकी देखरेख बच्चे व शिक्षक मिल कर करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष पोषण माह के दौरान स्कूलों में प्रखंड स्तर पर पोषण मेला भी आयोजित की जाएगी।

    मेला में पोषण एवं खाद्य विविधता का प्रदर्शन, जागरूकता एवं प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। वाटिका में उपजे सब्जियों का प्रयोग मध्याह्न भोजन में किया जाएगा।

    इन प्रखंडों के स्कूलों में तैयार की जाएगी मॉडल पोषण वाटिका

    प्रखंड- स्कूल

    • अथमलगोला- मध्य विद्यालय, अथमलगोला
    • बाढ़- प्राथमिक विद्यालय नदवां, पूरब टोला
    • बख्तियारपुर- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रूकनपुरा
    • बेलछी- मध्य विद्यालय, कोरारी
    • बिहटा- मध्य विद्यालय, सदिसोपुर
    • विक्रम- मध्य विद्यालय, अंघराचौकी
    • दानापुर- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शिकारपुर
    • दनियावां- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फरीदपुर
    • धनरुआ- मध्य विद्यालय साई
    • दुल्हिन बाजार- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फतेहपुर
    • फतुहां- मध्य विद्यालय, सोनारु
    • घोसवरी- मध्य विद्यालय, सम्या बलवा
    • खुशरुपुर- मध्य विद्यालय, नेटार
    • मनेर- मध्य विद्यालय, जीवराखन टोला
    • मसौढ़ी- मध्य विद्यालय, पोआवां
    • मोकामा- मध्य विद्यालय, धौरानी टोला
    • नौबतपुर- मध्य विद्यालय, अमरपुरा
    • पालीगंज- मध्य विद्यालय, खपुरा
    • पंडारक- मध्य विद्यालय, बिहारी विगहा
    • पटना सदर- श्री चंद्र मध्य विद्यालय, कुर्जी व कन्या मध्य विद्यालय, आदलतगंज
    • फुलवारीशरीफ- मध्य विद्यालय, इशोपुर
    • पुनपुन- प्राथमिक विद्यालय, तुलसीचक
    • संपतचक- मध्य विद्यालय, संपतचक

    यह भी पढ़ें-

    तीसरी टीचर भर्ती में चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, बांटे गए जिले; इन्हें करना होगा इंतजार

    बिहार के इन जिलों में IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट, 8वीं तक के स्कूल भी हुए बंद