Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Today: बिहार के इन जिलों में IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट, 8वीं तक के स्कूल भी हुए बंद

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 07:38 AM (IST)

    पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन तक तापमान में इजाफे केआसार नहीं हैं। IMD ने दो दिन के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। पटना सहित कई जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    बिहार में ठंड और कोहरे का डबल अटैक

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: राज्य में कोहरे व कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में गिरावट के साथ अगले दो दिनों तक राज्य में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। प्रदेश में सर्द पछुआ हवाओं के कारण सुबह-शाम घना कोहरा छा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई उड़ाने हुईं रद

    रविवार को पटना एयरपोर्ट से चार जोड़ी उड़ानें रद रहीं, वहीं डेढ़ दर्जन विमान देर से आए। इस कारण विमान यात्रियों व विमानन कंपनी के कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

    विमानन कंपनियां रद उड़ानों के बदले सोमवार व मंगलवार की उड़ान का विकल्प देने को तैयार नहीं थे, वे टिकट का मूल्य रिफंड कर रहे थे। रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की चार फ्लाइट का ही आवागमन हुआ। 10 विमान रद रहे।

    दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर सुबह चार बजे से साढ़े सात बजे तक दृश्यता शून्य होने से उड़ानें प्रभावित रहीं। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी 50 उड़ानें रद कर दी गईं।

    देरी से चल रहीं ट्रेनें

    लंबी दूरी की प्रतिष्ठित ट्रेनें हावड़ा दुरंतो 16 घंटे, नई दिल्ली तेजस राजधानी नौ घंटे तो पटना-हाबड़ा वंदे भारत डेढ़ घंटे की देरी से चली।

    पटना जंक्शन पर खड़ी ट्रेनें।

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 48 घंटे के दौरान राज्य के तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। पटना का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 6.7 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी सबसे ठंडा रहा।

    राज्य के 33 जिलों में शीत लहर (कोल्ड डे) की स्थिति बनी रही। राजधानी में कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई।

    आठवीं तक के स्कूल 11 तक बंद, शिक्षक आते रहेंगे

    कड़ाके की ठंड के कारण पटना जिले में आठवीं तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद करने का आदेश दिया है।

    पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूलों में केवल शैक्षणिक गतिविधि स्थगित की गई है, शेष कार्य होंगे।

    शिक्षक समय पर स्कूल आते रहेंगे। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देशित किया कि इस दौरान वे अपार आइडी बनाने के कार्य में तेजी लाएं। प्रदेश के अन्य जिलों के स्कूलों को भी बंद किया गया है।

    ये भी पढ़ें

    उत्तर भारत में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, 50 उड़ानें रद, ट्रेनों का भी बदला समय; UP-Bihar के लिए अलर्ट जारी

    Jharkhand Weather Today: सर्दी का सितम, उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई कनकनी; IMD ने जारी किया यलो अलर्ट