'कहां जाना है? चलो छोड़ देंगे', यात्री को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट; चाकू दिखाकर UPI से ट्रांसफर कराए दो लाख
Bihar Crime News दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से पटना पहुंचे एक यात्री से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यात्री को कार में पहले लिफ्ट दी गई। इसके बाद चाकू के बल पर उसका सारा सामान छिन लिया गया। यह भी जानकारी सामने आई है कि यात्री को चाकू दिखाकर यूपीआई से लगभग दो लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Crime News दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंचे यात्री चंद्र भूषण कुमार को बिहारशरीफ तक छोड़ने के नाम पर अपराधियों ने कार में लिफ्ट दिया और चाकू दिखाकर लूटपाट करने लगे। उनसे चार हजार नकद, एक एटीमए कार्ड और मोबाइल लूट लिया।
चाकू का भय दिखाकर उनसे मोबाइल का पासवर्ड, यूपीआइ और एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछ उनके खाते से दो लाख की निकासी भी कर ली। लूटपाट के बाद सभी फरार हो गए। चंद्र भूषण लंदा के चंडी थाना क्षेत्र के गोनकुरा के निवासी है। सोमवार को उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की।
केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वे दिल्ली में निजी कंपनी में काम करते है। 29 फरवरी की रात वे दिल्ली से संपूर्ण क्राति एक्सप्रेस से चले और एक मार्च की सुबह साढ़े छह बजे पटना जंक्शन पहुंचे। वहां से निकलकर करबिगहिया की तरफ खड़े थे।
तभी एक सफेद रंग की कार में सवार चालक ने पूछा कहां जाना है। उन्होंने जैसे ही बताया कि उन्हें बिहारशरीफ तक जाना है, कार चालक ने बताया कि वह भी वहीं जा रहा है। उन्हें छोड़ देगा। वे बैग लेकर कार में सवार हो गए। थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर कार में दो अन्य युवक सवार हो गए।
एक ने चाकू दिखाकर उनके पास मौजूद सभी सामान लूट लिया। जेब से चार हजार रुपया भी निकाल लिया। एसबीआइ का एटीएम कार्ड भी रख लिया और मोबाइल भी लूट लिया। बदमाशों ने उनसे यूपीआइ का पिन भी पूछ लिया। इसके बाद पीड़ित को विद्युत भवन के पास जबरन उतार दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।