Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit: 6 मार्च को बेतिया आ रहे हैं पीएम मोदी, जिले में हाई अलर्ट; सशस्त्र सीमा बल भी एक्टिव

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:34 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को बेतिया में एक सभा को संबोधित करेंगे। पीएम की सभा को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। उनके आगमन को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले की सीमा मेहसी पचपकड़ी डुमरियाघाट पहाड़पुर फेनहारा व सुगौली में बने चेक पोस्ट पर जांच पुलिस टीम लगातार जांच अभियान चला रही है।

    Hero Image
    सीमा पर वाहनों की जांच करते अर्द्धसैनिक बल के जवान।

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी।  Bihar Political News In Hindi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Bihar Visit) के बेतिया आगमन को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं, जिले की सीमा पर बने छह अंतर जिला चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस की टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल के जवान गंडक के दियारा इलाके में सघन जांच में जुटे हैं। शहर के आवासीय होटल व छात्रावासों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने पश्चिम चंपारण जिला से सटे सभी 11 थानों की पुलिस को अलर्ट किया है।

    लगातार चलाया जा रहा है जांच अभियान

    सशस्त्र सीमा बल व सीमा शुल्क विभाग की भी हरकत शुरू हो गई है। बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेतिया में एक सभा को संबोधित करेंगे। पीएम की सभा को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।

    जिले की सीमा मेहसी, पचपकड़ी, डुमरियाघाट, पहाड़पुर, फेनहारा व सुगौली में बने चेक पोस्ट पर जांच पुलिस टीम लगातार जांच अभियान चला रही है।

    वहीं, आने-जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। इधर गंडक के दियारा इलाके में लगातार अर्द्धसैनिक बल के द्वारा भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पूरे जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग टीमों कोअलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

    यह भी पढ़ें-

    Vande Bharat Express के ओवरहेड वायर पर पेड़ गिरने से लगी आग, मच गई भगदड़; सवा घंटे रुकी रही ट्रेन

    IAS Brijesh Mehrotra: ब्रजेश मेहरोत्रा ने बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाला, CM नीतीश का जताया आभार