संवाद सहयोगी, मोतिहारी। Bihar Political News In Hindi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Bihar Visit) के बेतिया आगमन को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं, जिले की सीमा पर बने छह अंतर जिला चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस की टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल के जवान गंडक के दियारा इलाके में सघन जांच में जुटे हैं। शहर के आवासीय होटल व छात्रावासों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने पश्चिम चंपारण जिला से सटे सभी 11 थानों की पुलिस को अलर्ट किया है।
लगातार चलाया जा रहा है जांच अभियान
सशस्त्र सीमा बल व सीमा शुल्क विभाग की भी हरकत शुरू हो गई है। बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेतिया में एक सभा को संबोधित करेंगे। पीएम की सभा को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।
जिले की सीमा मेहसी, पचपकड़ी, डुमरियाघाट, पहाड़पुर, फेनहारा व सुगौली में बने चेक पोस्ट पर जांच पुलिस टीम लगातार जांच अभियान चला रही है।
वहीं, आने-जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। इधर गंडक के दियारा इलाके में लगातार अर्द्धसैनिक बल के द्वारा भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पूरे जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग टीमों कोअलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।