Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express के ओवरहेड वायर पर पेड़ गिरने से लगी आग, मच गई भगदड़; सवा घंटे रुकी रही ट्रेन

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:11 AM (IST)

    Howrah To Patna Vande Bharat हावड़ा से पटना आ रही वंदे भारत ट्रेन के साथ होने वाला बड़ा हादसा टल गया। गुलजारबाग के शीतला माता मंदिर के निकट सोमवार की देर रात लगभग 12.30 बजे ताड़ का पेड़ गिर पड़ा। जिससे तार टूट गया तेज आवाज के साथ चिंगारी निकली और आग लग गई। यह देख यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। सभी यात्री आनन फानन में नीचे उतर गए।

    Hero Image
    वंदे भारत ट्रेन के ओवरहेड वायर पर ताड़ गिरने से लगी आग

    जागरण संवाददाता, पटना। हावड़ा से पटना आ रही 22347 वंदे भारत ट्रेन के ओवरहेड वायर पर गुलजारबाग के शीतला माता मंदिर के निकट सोमवार की देर रात लगभग 12.30 बजे ताड़ का पेड़ गिर पड़ा। जिससे तार टूट गया, तेज आवाज के साथ चिंगारी निकली और आग लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के पेंटो से विद्युत आपूर्ति रुक गई, लोको पायलट ने तत्काल ब्रेक ले लिया। सभी कोच की बत्तियां बुझ गईं। ऑटोमेटिक दरवाजे खुल गए। यह देख यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। सभी यात्री आनन फानन में नीचे उतर गए। अधिकांश यात्री पास में फ्लाई ओवर पर चढ़ कर अपने गंतव्य की ओर निकल गए।

    लगभग सवा घंटे तक प्रयास के बाद ताड़ का पेड़ हटा

    रेलवे की तकनीकी टीम ने लगभग सवा घंटे प्रयास के बाद ताड़ का पेड़ हटा कर ओवरहेड वायर को जोड़ कर विद्युत आपूर्ति शुरू की। तब ट्रेन रात लगभग पौने दो बजे पटना जंक्शन के लिए प्रस्थान की।

    ट्रेन की सी-6 बोगी में यात्रा कर रहे सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रेन जब पटना सिटी से आगे बढ़ी तो राजेंद्र नगर स्टेशन के ठीक पहले अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन की छत के उपर में चिंगारियां उठती दिखीं। इस बीच ट्रेन रुक गई।

    पुल से चढ़कर घर चले गए लोग

    जो स्थानीय लोग थे, वे पुल से चढ़कर घर चले गए लेकिन जिन्हें आगे जाना था, वे ट्रेन के बाहर आकर खड़े हो गए। उन्होंने बताया कि देवघर के जसीडीह स्टेशन पर यह ट्रेन सवा सात बजे की बजाय पौने दस बजे पहुंची थी।

    देवघर के पूर्व एक स्टेशन पर यह लगभग डेढ़ घंटे तक रुकी रही थी। इसके बाद देवघर से पटना तक ट्रेन 130 से 140 की गति से आई।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Land News: जमीन से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी ऑनलाइन, भू-स्वामी को दी जाएंगी खास तरह की Passbook

    खुशखबरी! बिहार में अब Jamin Jamabandi और Vanshavali Praman Patra के लिए लगेगा कैंप, तुरंत कर लें तैयारी