Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: BPSC से अनुशंसित शिक्षकों की काउंसलिंग की डेट बदली, यहां देखें नया शेड्यूल

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 08:44 AM (IST)

    बीपीएससी से अनुशंसित ​शिक्षकों की काउंसलिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर काउंसलिंग की डेट में बदलाव किया गया है। पहले 23 से 28 जनवरी तक शिक्षकों की काउंसलिंग होनी थी जो अब 9 से 16 जनवरी तक होगी। वहीं सक्षमता परीक्षा-दो में उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी। सभी की काउंसलिंग आवंटित जिलों में ही होगी।

    Hero Image
    9-16 जनवरी तक होगी BPSC से अनुशंसित शिक्षकों की काउंसलिंग (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से अनुशंसित विद्यालय अध्यापक पद के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 9 से 16 जनवरी तक होगी। यह काउंसलिंग अभ्यर्थियों को आवंटित जिलों में होगी। इससे पहले संबंधित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 से 28 जनवरी तक तय की गई थी, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसलिंग तिथि का बदला शेड्यूल

    • BPSC से अनुशंसित विद्यालय अध्यापक पद के लिए काउंसलिंग 9 से 16 जनवरी तक होगी।
    • सक्षमता परीक्षा-दो में उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से सात जनवरी तक होगी।
    • हेड मास्टर की काउंसिलिंग की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    शनिवार को भी हुई काउंसलिंग

    बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार राज्य माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शनिवार को दूसरे दिन भी डीआरसीसी केन्द्र में आयोजित की गई।

    दूसरे दिन सारण प्रमंडल अंतर्गत सारण, सिवान व गोपालगंज के कुल 268 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए अलग-अलग स्लॉट में बुलाया गया था। दूसरे दिन भी अभ्यर्थी निर्धारित समय से काफी पहले ही डीआरसीसी परिसर पहुंच गए थे।

    काउंसलिंग के लिए प्रमंडल मुख्यालय अंतर्गत सारण जिला को केन्द्र बनाया गया है। वहां एक साथ तीनों जिले के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। डीपीओ (स्थापना) धन्नजय पासवान की देखरेख में दूसरे दिन की काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरा किया गया।

    पहले स्लाट की काउंसलिंग सुबह नौ बजे से 10:30 तक संचालित किया गया। शनिवार को दूसरे दिन कुल 268 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 261 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो गई। वहीं चार अनुपस्थित रहे।

    • काउंटर नंबर दो एवं काउंटर नंबर चार पर आधार मिसमैच के कारण क्रमश:1-1 अभ्यर्थी का काउंसलिंग नही हो सकी।
    • वहीं काउंटर नंबर छह पर यूपी के सर्टिफिकेट के कारण एक अभ्यर्थी का काउंसलिंग नहीं हो सकी।
    • उपरोक्त तीनो अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए विभागीय आदेश का इंतजार किया जाएगा।

    नवाचार से बच्चों को खेल-खेल में सिखा सकेंगे गणित

    गया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में डिजिटल कोर्स बुनियादी संख्या ज्ञान खेल-खेल में गणित का दीक्षा पोर्टल लांच किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ.अजय कुमार शुक्ला ने की। प्राचार्य ने कहा कि बुनियादी संख्या ज्ञान पर बना ई-कोर्स शिक्षकों के क्षमता संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगा।

    कोर्स दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें ऑडियो, वीडियो एवं लिखित सामग्री के माध्यम से सारे कंटेट रहेंगे जो शिक्षकों को अपनी शिक्षण प्रक्रिया में बेहतर करने में सहायक साबित होंगे।

    लाइव सत्र में आठ सौ से अधिक लोग जुड़े

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त कोर्स के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए अच्छी पहल है। जिससे शिक्षक अपने शिक्षण में नवाचार लाकर बच्चों में गणितीय अवधारणाओं को खेल-खेल में सिखा सकेंगे। डीईओ ने आह्वान किया कि सभी शिक्षक इस कोर्स को पूर्ण करें।

    डायट गया द्वारा शुरू किए गए दीक्षा के ई-कोर्स के लांच के मौके पर यूट्यूब लाइव सेशन से लगभग 800 से अधिक लोग जुड़े। इस कोर्स की खास बात यह है कि इसे करने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है और इसे कुछ सिंपल स्टेप्स के माध्यम से ज्वाइन किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher: सक्षमता पास विशिष्ट शिक्षक 1-7 जनवरी तक करेंगे अपने विद्यालय में योगदान, सैलरी को लेकर भी आया ये बड़ा अपडेट

    Bihar Teacher News: फिर बदली हेड मास्टर और प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख, जारी हुआ नया शेड्यूल