Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher: सक्षमता पास विशिष्ट शिक्षक 1-7 जनवरी तक करेंगे अपने स्कूल में ज्वाइन, सैलरी को लेकर भी आया ये बड़ा अपडेट

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 08:10 AM (IST)

    प्रदेश के एक लाख 87 हजार सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। जिन शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से सबसे पहले विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। इसके साथ ही वे 1-7 जनवरी तक अपने विद्यालय में योगदान करेंगे। साथ ही एक जनवरी से विशिष्ट शिक्षक को वेतन अनुमान्य होगा।

    Hero Image
    सक्षमता पास विशिष्ट शिक्षकों को जल्द मिलेगी सैलरी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में एक लाख 87 हजार सक्षमता पास शिक्षक एक से सात जनवरी तक विशिष्ट अध्यापक के रूप में योगदान करेंगे और उनके योगदान की तिथि से विशिष्ट अध्यापक के वेतन अनुमान्य होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है जिसमें विभागीय गाइडलाइन के अनुपालन को अनिवार्य किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी दिशा-निर्देश में साफ-साफ कहा गया है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत ऐसे शिक्षक, जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और जिनकी काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से सबसे पहले विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा।

    साफ्टवेयर पर उपलब्ध होगा लिंक

    • जिला शिक्षा पदाधिकारी को साफ्टवेयर पर लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां से सोमवार से औपबंधिक नियुक्त्ति पत्र का प्रिंट लेंगे और साथ ही संबंधित शिक्षकों को वितरित भी कराएंगे।
    • औपबंधिक नियुक्ति पत्र डिजिटल हस्ताक्षर से निर्गत होगा। पूर्व में आवंटित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं वितरित नियुक्ति पत्र निरस्त समझे जाएंगे।

    एक से सात जनवरी तक विशिष्ट शिक्षक के रूप में मिलेगा योगदान का समय

    प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने यह निर्देश गत 19 दिसंबर को अधिसूचित बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली, 2024 के आलोक में दिया है।

    इस निर्देश के मुताबिक जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से सभी विशिष्ट शिक्षकों का उसी विद्यालय में जहां वे पूर्व से कार्यरत थे, में पदस्थापन का आदेश अलग से निर्गत किया जाएगा। एक जनवरी से सात जनवरी, 2025 तक योगदान का समय दिया जाएगा।

    26 दिसंबर से करा सकेंगे प्रिंट

    विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान पत्र साफ्टवेयर के माध्यम से 26 दिसंबर, 2024 से प्रिंट किया जा सकता है। औपबंधिक रूप से नियुक्त विशिष्ट शिक्षक उक्त पदस्थापन आदेश के आलोक में संबंधित विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपना योगदान समर्पित करेंगे।

    विशिष्ट शिक्षक के रूप में विद्यालय में योगदान की तिथि से वे विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे और उस तिथि से वे स्थानीय निकाय के शिक्षक के पद से स्वतः विरमित समझे जाएंगे।

    एक जनवरी से होगा विशिष्ट शिक्षक को वेतन अनुमान्य

    • विभागीय निर्देश में कहा गया है कि विशिष्ट शिक्षकों को एक जनवरी, 2025 से वेतन अनुमान्य होगा। 
    •  विद्यालय में योगदान की तिथि एक जनवरी के बाद होने की स्थिति में योगदान की तिथि से विशिष्ट शिक्षक का वेतन देय होगा।
    • बता दें कि सक्षमता पास एक लाख 87 हजार 818 नियोजित शिक्षक हैं, जिनकी काउंसलिंग हो चुकी है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher News: शिवहर में शिक्षक निलंबित, सीधा IAS Siddharth ने लिया एक्शन; विभाग में मचा हड़कंप

    Bihar Education: बिहार की शिक्षा व्यवस्था में होने जा रहा ऐतिहासिक सुधार, IAS S Siddharth ने लिया बड़ा फैसला