Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Chunav: NDA में सीट शेयरिंग से पहले CM नीतीश ने 400 लोगों से लिया फीडबैक, युवाओं को मौका देने पर विचार

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 02:00 AM (IST)

    बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर जल्द फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संभावित जदयू उम्मीदवारों पर फीडबैक ले रहे हैं। पार्टी नेतृत्व विधायकों के प्रति नाराजगी का आकलन कर रहा है लेकिन मौजूदा विधायकों को बदलने के मूड में नहीं है। लगभग दस सीटों पर नए चेहरे आ सकते हैं। नई योजनाओं पर लोगों की रायशुमारी की जा रही।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री के पास सीधे-सीधे पहुंचा फीडबैक ही जदयू के टिकट पर लगाएगा मुहर। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव 2025 को ले एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला हफ्ते दस दिनों के अंदर तय होने की उम्मीद है।

    इसके ठीक पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के लिए संभावित सीटों के प्रत्याशियों को ले तेज गति से फीडबैक लेना आरंभ कर दिया है।

    शुक्रवार को इस क्रम में उन्होंने चार सौ लोगों से भेंट की थी। यह सिलिसिला आने वाले समय में और गति पकड़ेगा। लोगों से मिल रहा फीडबैक ही जदयू की टिकट पर मुहर का सबसे बड़ा फैक्टर होगा।

    जदयू नेतृत्व इस फीडबैक कार्यक्रम से यह देख रहा कि उसके विधायकों के प्रति किस तरह की नाराजगी है लोगों के बीच। इस क्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं से सीधे बात हो रही।

    पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के स्तर पर इस नोट भी किया जा रहा। कुछ लोग अपनी उम्मीदवारी की भी बात कर रहे।

    वैसे मुलाकात को ले जदयू के नेतृत्व स्तर हुई बैठक के बारे में जो फीडबैक है उसके अनुसार जदयू नेतृत्व इस मूड में नहीं है कि विधायकों को बेटिकट किया जाए।

    उनके बारे में जो बातें आ रहीं हैं उस पर जदयू नेतृत्व उनसे सीधे बात कर शिकायत की सुधार की बात करेगा। वहीं कुछ सीटें जिनकी संख्या दस के करीब हैं पर नए प्रत्याशी की संभावना जरूर बन रही।

    जदयू नेतृत्व के स्तर पर यह भी आकलन किया जा रहा कि क्षेत्र में उन योजनाओं को लेकर लोग किस तरह की बात कर रहे जो हाल में शुरू हुई हैं। सभी वर्ग के लाभ के लिए शुरू योजनाओं की ताकत पर बात हो रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू ने प्रत्याशियों को तय किए जाने को ले हाल ही में अपने जिला प्रभारियों की बैठक थी। उनसे संभावित प्रत्याशियों व पार्टी के वर्तमान विधायकों के बारे में फीडबैक लिया गया था।

    इस क्रम में यह बात सामने आयी थी कि 2020 में चुनाव हार गए कुछ विधायकों को इस बार भी मौका दिया जाना चाहिए।

    जदयू सूत्रों के अनुसार, जदयू नेतृत्व से मिलने आए पार्टी के लोगों ने इस पर भी बात की है। लंबी पारी खेल चुके विधायकों की जगह युवाओं को मौका दिए जाने की बात भी लोगों ने की है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Chunav: बिहार में फिर से 'बुर्के' का जिक्र, बीजेपी ने चुनाव आयोग से रख दी ये मांग; मच सकता है सियासी बवाल

    यह भी पढ़ें- गहलोत, बघेल और अधीर रंजन को मिली बिहार चुनाव की जिम्मेदारी; कांग्रेस ने 41 जिला पर्यवेक्षक भी किए नियुक्त