Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिहरनाथ मंदिर का होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसा विकास, इन 6 शहरों में लगाए जाएंगे कैमरे और ट्रैफिक लाइट

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 03:56 PM (IST)

    बिहार कैबिनेट ने हरिहरनाथ मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने और राज्य के छह प्रमंडलीय मुख्यालयों में ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। हरिहरनाथ मंदिर के विकास के लिए अहमदाबाद की एक एजेंसी को नामित किया गया है। पटना मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बाद अब दरभंगा गया पूर्णिया सहरसा मुंगेर और छपरा में भी ट्रैफिक लाइट और कैमरे लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    काशी कॉरिडर डोर की तर्ज पर हरिहरनाथ मंदिर का होगा विकास

    राज्य ब्यूरो, पटना। काशी के विश्वनाथ मंदिर कारिडोर की तर्ज पर बिहार के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर को भी विकसित किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

    सुरक्षा को लेकर लिया गया यह फैसला

    इसके साथ ही प्रदेश के छह प्रमंडलीय मुख्यालयों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सरकार ने सीसीटीवी और ट्रैफिक लाइट लगाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।

    कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ ने बताया कि सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

    इसके लिए विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करने वाली एजेंसी को नामित करने का प्रस्ताव मंगलवार की बैठक में स्वीकृत किया गया है। इस कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद है। 

    राज्य कैबिनेट ने दी स्वीकृति

    • इसके साथ ही पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर की तर्ज पर राज्य के छह अन्य प्रमंडलीय मुख्यालय वाले शहरों में सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक लाइट लगाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है।
    • राज्य कैबिनेट ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इसके लिए 487 करोड़ की राशि भी स्वीकृत हुई है।
    • जिन शहरों में ट्रैफिक लाइट और कैमरे लगाए जाएंगे, उनमें दरभंगा, गया, पूर्णिया, सहरसा, मुंगेर और छपरा शामिल हैं।

    सड़क व नाला निर्माण को 1.97 करोड़ की स्वीकृति

    पटना नगर निगम क्षेत्र में सड़क और नाला निर्माण के लिए एक करोड़ 97 लाख 55 हजार रुपयों की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-24 में डेढ़ करोड़ रुपये सहायक अनुदान के रूप में स्वीकृत किए गए थे, जिस पर आठ महीने बाद काम शुरू हो गया।

    आ​शियाना नगर फेज वन में गेट नंबर दो से ग्लोबल प्रतिभा स्कूल खेल मैदान और गेट नंबर एक से अ​धिवक्ता वाईसी वर्मा के घर तक सड़क और नाले का निर्माण होगा। गेट नंबर दो के पास विधायक संजीव चौरसिया के नेतृत्व में ​शिलान्यास किया गया था।

    पटना में पहली बार स्टील एक्सटेक्चर पर वाहन पार्किंग

    पटना में पहली बार स्ट्रील एक्सटेक्चर पर वाहन पार्किंग की सुविधा 22 फरवरी को मिलने जा रही है। कोतवाली टी प्वाइंट के पास बुद्ध मार्ग के दोनों तरफ निर्माण किया जा रहा है। एक मौर्यालोक कैंपस में है।

    निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। यहां 156 वाहनों की पार्किंग होगी। एक में 96 वाहन तो दूसरे में 60 वाहनों की पार्किंग होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान इसाका लोकार्पण करेंगे।

    पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 28 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है। डाली शटर सिस्टम लगने जा रहा है। वाहनों को प्लेटफार्मर पर खड़ा करना है। ऑटोमेटिक वाहन खाली स्थान पर लग जाएगा।

    चालक प्लेटफार्म पर गाड़ी खड़ी करेंगे। यह वाहन पार्किंग पूर्णरूप से इलेक्ट्रानिक सिस्टम से कार्य करेगा। इस वाहन पार्किंग के बनने के बाद मौर्यालोक एवं आसपास के मार्केट, आयकर गोलंबर, डाकबंगला, फ्रेजरोड, जीपीओ गोलंबर, बुद्ध मार्ग वाहन खड़ी करके जा सकते हैं।

    सबसे अधिक लाभ इस्कान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा। कोई भी कार्यक्रम आयोजित होने पर सड़क वाहन पार्किंग में तब्दील हो जाता है। स्ट्रील एक्सटेक्चर का वाहन पार्किंग जी सिक्स होगा।

    राजधानी में पहली बार स्ट्रीट एक्सटेक्चर पर वाहन पार्किंग का निर्माण हुआ है। युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री 22 फरवरी को पटना जिला में प्रगति यात्रा पर रहेंगे।

    इसी क्रम में इस वाहन पार्किंग की शुरूआत हो जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड वाहन पार्किंग को अंतिम रूप दिलाने में लगा हुआ है। 

    यह भी पढ़ें-

    मुजफ्फरपुर वालों के लिए खुशखबरी, यहां बनेंगे पुल और सड़क; दरभंगा की दूरी हो जाएगी कम

    बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का रूट आया सामने, इन शहरों को करेगा कवर; 3750 करोड़ होंगे खर्च

    comedy show banner
    comedy show banner