Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Exam: विरोध के बीच कड़ी सुरक्षा के घेरे में आज दोबारा होगी परीक्षा, स्टैटिक और जोनल मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर

    13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में गड़बड़ी के बाद उस केंद्र की परीक्षा को रद कर दिया गया था। आज पटना के 22 केंद्रों में फिर से परीक्षा का आयोजन किया गया है जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर परीक्षा रद करने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 04 Jan 2025 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    कड़ी सुरक्षा के बीच 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा ली गई एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा पूरी तरह रद करने की पुरजोर मांग के बीच आज शनिवार को पटना के केवल 22 केंद्रों पर पुनपर्रीक्षा होगी। इन केंद्रों पर गत 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में आयोजित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देंगे। इसे लेकर शासन ने सुरक्षा सख्त कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर सभी केंद्रों की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर शुक्रवार को पटना में पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा। सुबह ट्रेन रोकी गई, गांधी मैदान और गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन का दौर जारी रहा तो शाम में मशाल जुलूस निकालकर राज्य सरकार व बीपीएससी के विरुद्ध नारेबाजी की।

    प्रदर्शन के बीच बीपीएससी और जिला व पुलिस प्रशासन परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए दिनभर कार्ययोजना को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। पटना सदर और दानापुर के अनुमंडलाधिकारी ने अपने क्षेत्र के केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है।

    धरना पर बैठे अभ्यर्थियों ने सभी केंद्रों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का आह्वान किया है। अभ्यर्थियों और विभिन्न दलों के विरोध-प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है।

    • 22 केंद्रों पर परीक्षा के लिए 60 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
    • इसमें 24 स्टैटिक, 22 जोनल दंडाधिकारी तथा जिला नियंत्रण कक्ष में 14 दंडाधिकारी सुरक्षित रहेंगे।
    • सात उड़नदस्ता दल सक्रिय रहेगा।

    जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से 11.00 बजे के बीच होगी। उसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा की अवधि दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक निर्धारित है। सभी केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा का आदेश दिया गया है।

    बीपीएससी के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान या कदाचार की रिपोर्ट अभ्यर्थी के संबंध में जिला प्रशासन से प्राप्त होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    सुझाव व शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष

    बीपीएससी का नियंत्रण कक्ष सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। हेल्पलाइन नंबर 0612-2215354 पर सुझाव व शिकायत स्वीकार करेगा। वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234 ) 24 घंटे कार्य करेगा।

    ट्रेन रोकी, सांसद पर प्राथमिकी, पीके का अनशन भी जारी

    13 दिसंबर की सभी केंद्रों की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकी। वहीं सैकड़ों अभ्यर्थी और अभिभावक गांधी मैदान में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को समर्थन देने के लिए पहुंचे।

    ट्रेन रोकने और बगैर अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में पप्पू यादव, 10 विधायकों समेत 18 लोगों पर प्राथमिकी की गई है। गांधी मैदान में प्रशांत किशोर का अनशन जारी है।

    ये भी पढ़ें

    BPSC Exam: बीपीएससी की बापू परिसर की रद परीक्षा कल, नया नियम स्टूडेंट-टीचर को करना होगा फॉलो

    BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, समर्थकों ने रोकी ट्रेन; PK भी कर रहे आमरण अनशन