Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, समर्थकों ने रोकी ट्रेन; PK भी कर रहे आमरण अनशन

    BPSC Students Protest बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर शरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया है। इसी क्रम में उनके समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर समर्थकों के तितर-बितर किया। वहीं छात्रों के समर्थन में पीके का भी आमरण अनशन जारी है।

    By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 03 Jan 2025 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    पप्पू यादव के समर्थकों ने रोकी ट्रेन

    एएनआई, पटना। BPSC Students Protest: बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद बापू परीक्षा केंद्र पर परीक्षा रद कर दी गई। ये विवाद यहीं नहीं थमा, बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के बाद अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक की शिकायत करते हुए परीक्षा रद करने की मांग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है। वहीं अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का एलान किया है, जिसके बाद वे सुबह 9 बजे सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने ट्रेन रोककर जमकर नारेबाजी की।

    पटरियों पर बैठे समर्थक

    पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे।

    पुलिस ने किया तितर-बितर

    पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थकों को तितर-बितर कर दिया, जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर 'रेल रोको' का आयोजन किया था।

    पप्पू यादव ने छात्रों के भविष्य को लेकर जताई चिंता

    पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार और पूरा देश छात्रों के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। ये लड़ाई सिर्फ BPSC की नहीं है। ये 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य की है। नेताओं, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने मिलकर उनके जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

    1988-89 से लेकर आज तक पेपर लीक होता रहा है, इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। ऐसे मुद्दों की गंभीरता को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। लड़ते-लड़ते मरना है और मरते-मरते लड़ना है। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से भी मिलने की बात कही।

    बिहार बंद के समर्थन में एकजुट हुए लोग

    अररिया में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन