BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, समर्थकों ने रोकी ट्रेन; PK भी कर रहे आमरण अनशन
BPSC Students Protest बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर शरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया है। इसी क्रम में उनके समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर समर्थकों के तितर-बितर किया। वहीं छात्रों के समर्थन में पीके का भी आमरण अनशन जारी है।
एएनआई, पटना। BPSC Students Protest: बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद बापू परीक्षा केंद्र पर परीक्षा रद कर दी गई। ये विवाद यहीं नहीं थमा, बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के बाद अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक की शिकायत करते हुए परीक्षा रद करने की मांग की जा रही है।
अपनी मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है। वहीं अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का एलान किया है, जिसके बाद वे सुबह 9 बजे सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने ट्रेन रोककर जमकर नारेबाजी की।
पटरियों पर बैठे समर्थक
#WATCH | Patna, Bihar: Supporters of Purnea MP Pappu Yadav sit on railway tracks at Sachiwalay Halt Railway Station, to support the students' protest against BPSC. pic.twitter.com/ZiK3cSX32o
— ANI (@ANI) January 3, 2025
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे।
पुलिस ने किया तितर-बितर
#WATCH | Patna, Bihar: Police disperse the supporters of Purnea MP Pappu Yadav who organised 'rail roko' at Sachiwalay Halt Railway Station, to support the students' protest against BPSC. pic.twitter.com/H8wqvLmGre
— ANI (@ANI) January 3, 2025
पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थकों को तितर-बितर कर दिया, जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर 'रेल रोको' का आयोजन किया था।
पप्पू यादव ने छात्रों के भविष्य को लेकर जताई चिंता
#WATCH | Patna, Bihar: Purnea MP Pappu Yadav says, "Bihar and the whole country are very concerned about the students. This fight is not just about BPSC. It is about the future of the children of 13 crore people. Politicians, coaching mafia and officials together have completely… pic.twitter.com/nw0YXzfNlv
— ANI (@ANI) January 3, 2025
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार और पूरा देश छात्रों के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। ये लड़ाई सिर्फ BPSC की नहीं है। ये 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य की है। नेताओं, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने मिलकर उनके जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।
1988-89 से लेकर आज तक पेपर लीक होता रहा है, इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। ऐसे मुद्दों की गंभीरता को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। लड़ते-लड़ते मरना है और मरते-मरते लड़ना है। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से भी मिलने की बात कही।
बिहार बंद के समर्थन में एकजुट हुए लोग
अररिया में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।