Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Exam: बीपीएससी की बापू परिसर की रद परीक्षा कल, नया नियम स्टूडेंट-टीचर को करना होगा फॉलो

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 08:19 AM (IST)

    13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे के बाद परीक्षा को रद कर दिया गया। अब 4 जनवरी को फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों और शिक्षकों के लिए नया नियम जारी किया गया है। अब परीक्षा के दौरान शिक्षक और छात्र दोनों कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे।

    Hero Image
    4 जनवरी को होगी बापू परिसर की रद परीक्षा

    जागरण संवाददाता, पटना। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 04 जनवरी को 22 केंद्रों पर बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा होगी। बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा हंगामे की वजह से रद कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से 11.00 बजे के बीच होगा। उसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के लिए 24 स्टैटिक दंडाधिकारियों सह प्रेक्षकों, 22 जोनल दंडाधिकारिेयों एवं सात उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में 14 दंडाधिकारी सुरक्षित रखे जाएंगे।

    पदाधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर

    जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय भवन स्थित सभाकक्ष में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की संयुक्त बयान में कहा कि स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

    जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कक्ष में वीक्षक पुनः परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग कर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके पास कोई भी वर्जित सामग्री नहीं है। परीक्षा अवधि में 12.00 से 2.00 बजे के बीच कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे।

    परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा ह्वाइटनर, ब्लेड, इरेजर ले जाना वर्जित है।

    0612-2215354 पर कॉल कर ले सकते हैं जानकारी

    परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष कार्य करने लगा है। परीक्षा से संबंधित जानकारी नियंत्रण कक्ष 0612-2215354 से ली जा सकती है। यह नियंत्रण कक्ष दिन के 10.00 बजे पूर्वाह्न से शाम 6.00 बजे तक सक्रिय रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234 ) 24 घंटे कार्य करेगा।

    आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शिक्षा-परीक्षा को मुद्दा बना गुरुवार शाम से आमरण अनशन पर बैठ गए। प्रशांत किशोर 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच, पुनर्परीक्षा कराए जाने सहित 5 मांगो को लेकर आमरण अनशन पर हैं।

    छात्र करेंगे सीएम आवास तक मार्च

    बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रद करने, लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई, अभ्यर्थी सोनू के स्वजन को पांच करोड़ मुआवजा देने की मांग आदि को लेकर छात्र संगठन शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि मार्च गांधी मैदान से प्रारंभ होगा।

    भाजपा सांसद मनन मिश्रा भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा विगत 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा को रद करने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाने की बजाय सरकार उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करे।

    अभ्यर्थियों की आवाज को बंद करने की जगह उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार कर समस्यायों का निदान राज्य सरकार को करना चाहिए। मिश्र ने कहा है कि भाजपा के सांसद के नाते वह भी सरकार के अंग हैं।

    वे स्वयं भी हर एक स्तर पर बात कर समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे। यह मामला राज्य सरकार से संबंधित है, लेकिन आवश्यकता हुई तो गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह कर इसे सुलझाने का आग्रह करेंगे। उन्होंने आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से भी शांति और संयम बरतने का आग्रह किया है।

    ये भी पढ़ें

    Prashant Kishor: आमरण-अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, नीतीश सरकार के सामने रख दी 5 बड़ी मांग

    Prashant Kishor: अनशन पर 'अड़े' प्रशांत किशोर मुश्किल में पड़े, एक्शन में आया प्रशासन और दर्ज कर ली FIR