Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Practical Exam: आज से होगी Bihar Board की मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा, दिशानिर्देश जारी

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 08:38 AM (IST)

    Bihar Board 10th Practical Exam 2025 बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी और 23 जनवरी तक चलेगी। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के बाद अंक के साथ सभी सामग्रियों को विधिवत पैकिंग कर 28 जनवरी जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा। वहीं इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई।

    Hero Image
    बिहार बोर्ड मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार यानी 21 जनवरी से शुरू होगी, जो 23 जनवरी तक चलेगी।

    बोर्ड ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के बाद अंक के साथ सभी सामग्रियों को विधिवत पैकिंग कर 28 जनवरी जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा।

    बिहार बोर्ड प्रैक्टिल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

    • एडमिट कार्ड साथ ले जाएं: प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है।
    • समय से पहले पहुंचना अनिवार्य: परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना चाहिए।
    • ये आवश्यक सामग्री ले जाएं: पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर और अन्य आवश्यक उपकरण साथ लाएं।
    • प्रोजेक्ट फाइल: प्रोजेक्ट फाइल और वाइवा की तैयारी बोर्ड द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार करें।
    • स्कूल प्रशासन से संपर्क करें: परीक्षा की तारीखों और अन्य विवरणों की पुष्टि के लिए अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करें।
    • परीक्षा के दौरान शांत और ध्यान केंद्रित रखें: परीक्षा के दौरान शांत और ध्यान केंद्रित रखें और अपने प्रैक्टिल को अच्छी तरह से पूरा करें।
    • अपने प्रैक्टिल को जांचें: अपने प्रैक्टिल को अच्छे तरीके से जांचें और उसमें कोई त्रुटि न होने की जांच करें।

    इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा हुई समाप्त

    वहीं, इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई। इंटर प्रायोगिक परीक्षा का रिजल्ट 25 जनवरी तक तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर सैद्धांतिक परीक्षा एक से 15 फरवरी व मैट्रिक सैद्धांतिक परीक्षा परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इंटर में 12.90 लाख व मैट्रिक में 15.85 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 

    इंटर सैद्धांतिक परीक्षा के लिए सामग्री गोपनीय

    सामग्री सभी जिलों को भेजा गया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर सैद्धांतिक परीक्षा 2025 के सभी गोपनीय सामग्री सभी जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दिया है। परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षा के दौरान डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक ए एंड बी, तथा अनुपस्थिति पत्रक परीक्षा केंद्रवार पैकिंग कराकर भेज दिया गया है।

    पटना, मगध, सारण एवं दरभंगा प्रमंडल में आने वाले जिलों को गोपनीय सामग्री 21 जनवरी को उपलब्ध करा दी जाएगी। संस्थान के प्रधान गोपनीय परीक्षा सामग्री में से यदि कोई सामग्री अप्राप्त हो तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को देंगे साथ में समिति के परीक्षा नियंत्रक को भी देंगे।

    Bihar School News: बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, नये सत्र से पहले हो जाएगा काम

    Bihar News: शिक्षा विभाग का कारनामा, 'मुर्दे' से मांगा स्पष्टीकरण; इंटरनेट मीडिया पर उड़ रही खिल्ली

    स्कूल में क्यों चलाया फोन? जवाब मिला- जरूरी काम कर रहे थे, 2 टीचरों पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग; एक्शन से मचा हड़कंप