Bihar Board 10th Practical Exam: आज से होगी Bihar Board की मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा, दिशानिर्देश जारी
Bihar Board 10th Practical Exam 2025 बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी और 23 जनवरी तक चलेगी। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के बाद अंक के साथ सभी सामग्रियों को विधिवत पैकिंग कर 28 जनवरी जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा। वहीं इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार यानी 21 जनवरी से शुरू होगी, जो 23 जनवरी तक चलेगी।
बोर्ड ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के बाद अंक के साथ सभी सामग्रियों को विधिवत पैकिंग कर 28 जनवरी जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा।
बिहार बोर्ड प्रैक्टिल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
- एडमिट कार्ड साथ ले जाएं: प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है।
- समय से पहले पहुंचना अनिवार्य: परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना चाहिए।
- ये आवश्यक सामग्री ले जाएं: पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर और अन्य आवश्यक उपकरण साथ लाएं।
- प्रोजेक्ट फाइल: प्रोजेक्ट फाइल और वाइवा की तैयारी बोर्ड द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार करें।
- स्कूल प्रशासन से संपर्क करें: परीक्षा की तारीखों और अन्य विवरणों की पुष्टि के लिए अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करें।
- परीक्षा के दौरान शांत और ध्यान केंद्रित रखें: परीक्षा के दौरान शांत और ध्यान केंद्रित रखें और अपने प्रैक्टिल को अच्छी तरह से पूरा करें।
- अपने प्रैक्टिल को जांचें: अपने प्रैक्टिल को अच्छे तरीके से जांचें और उसमें कोई त्रुटि न होने की जांच करें।
इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा हुई समाप्त
वहीं, इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई। इंटर प्रायोगिक परीक्षा का रिजल्ट 25 जनवरी तक तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा।
इंटर सैद्धांतिक परीक्षा एक से 15 फरवरी व मैट्रिक सैद्धांतिक परीक्षा परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इंटर में 12.90 लाख व मैट्रिक में 15.85 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
इंटर सैद्धांतिक परीक्षा के लिए सामग्री गोपनीय

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।