Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Toppers Prize: बिहार में इंटर-मैट्रिक टॉपर्स के लिए खुशखबरी, इनाम राशि हुई दोगुना, छात्रवृत्ति भी बढ़ी

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 11:56 AM (IST)

    साल 2025 में इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी गई है। पहले प्रथम स्थान लाने वाले छात्र को एक लाख रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं पहले की तरह ही टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा।

    Hero Image
    इंटर-मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वालों की इनाम राशि हुई दोगुनी

    जागरण संवाददता, पटना। Bihar Board Toppers Prize Amount Increase: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2025 से इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के टॉपर की पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है। परीक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा इसकी जानकारी दी गई। 

    परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में तीनों संकाय - विज्ञान, कला एवं वाणिज्य में प्रथम पांचवें रैंक तक और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में प्रथम से 10 वें रैंक तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की देय पुरस्कार राशि दोगुनी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉपर की पुरस्कार राशि हुई दुगनी
    • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अब एक लाख रुपये की जगह दो लाख रुपये मिलेंगे।
    • द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 75 हजार की जगह 1.5 लाख रुपये मिलेंगें।
    • तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार की जगह एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
    • मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में चतुर्थ स्थान से 10 वें तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार की जगह 20 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
    • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में चतुर्थ एवं पांचवां स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों को 15 हजार की जगह 30 हजार रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी।
    • पहले की तरह मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट 2025 के सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को एक-एक लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा।

    डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति की राशि भी बढ़ाई गई

    रीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बोर्ड द्वारा टॉपर विद्यार्थियों को दिए जाने वाले 'बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति' की राशि में भी वर्ष 2025 से बढ़ोतरी की जाएगी।

    इसके तहत वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में प्रथम से 10वें रैंक तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 12 सौ रुपये की जगह अब प्रतिमाह दो हजार रुपये दिया जाएगा।

    इसी तरह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के टॉप-10 विद्यार्थियों को राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में नियमित रूप से नामांकित होकर अध्ययनरत रहने वाले 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा में यानी दो वर्ष तक प्रति माह दो हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।

    तकनीकी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत रहने वाले पर उक्त कोर्स की समाप्ति तक प्रति माह दो हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

    अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के तीनों संकायों में भी टॉप-5 में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 सौ रुपये माह की जगह 25 सौ रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

    छात्रवृत्ति की यह राशि राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम के लिए नामांकित होकर नियमित रूप से अध्ययनरत रहने पर तीन वर्ष तक दी जाएगी।

    स्नातक तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रम में नामांकित होकर नियमित रूप से अध्ययनरत रहने पर चार वर्ष तक या समेकित पांच वर्षीय कोर्स के लिए पांच वर्ष तक यह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

    तकनीकी शिक्षा डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकित होकर नियमित रूप से अध्ययनरत रहने पर उक्त कोर्स की समाप्ति तक यह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Jobs 2024: संशोधित नर्सिग सेवा नियमावली को मिली मंजूरी, प्रदेश में 21 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ

    Bihar Teacher Counselling: BPSC और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, नोट कर लें काउंसलिंग से जुड़ी ये अहम तारीख