Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Exam: सेंट-अप परीक्षा में सफल होना जरूरी, वरना नहीं जारी होगा एडमिट कार्ड

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 12:04 PM (IST)

    इंटर और मैट्रिक की सेंट-अप परीक्षा में सफल विद्यार्थी ही बोर्ड की प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा दे सकेंगे। किसी कारण से अनुपस्थिति रहने वाले विद्यार्थी भी बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सकेंगे। स्कूल के प्रधान को भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे विद्यार्थी को एडमिट कार्ड जारी नहीं करें। इस बार इंटर और मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्र एडमिट कार्ड खो जाने के बाद भी परीक्षा दे सकेंगे।

    Hero Image
    सेंट-अप परीक्षा सफल विद्यार्थी ही दे पाएंगे प्रायोगिक परीक्षा। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना: सेंट-अप परीक्षा में सफल विद्यार्थी ही बोर्ड की प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा दे सकेंगे। किसी कारण से अनुपस्थिति रहने वाले विद्यार्थी भी बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

    यदि विद्यार्थी का एडमिट कार्ड जारी भी हो जाता है तो वो मान्य नहीं होगा। स्कूल के प्रधान को भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे विद्यार्थी को एडमिट कार्ड जारी नहीं करें।

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए प्रायोगिक परीक्षा 21 से शुरू होगी, जो 23 जनवरी तक चलेगी। वहीं, मैट्रिक की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक संचालित होगी।

    बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले 16 लाख विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय को पहले ही भेजी जा चुकी है।

    प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी सामग्रियों को विधिवत पैकिंग कर 28 जनवरी तक अपने कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

    प्रवेश पत्र खो जाने के बाद भी देंगे परीक्षा

    बोर्ड ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में त्रुटि है, फिर भी वे परीक्षा में शामिल होंगे। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की तस्वरी में अगर गड़बड़ी हो गई है या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो उक्त विद्यार्थी को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर आना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटो युक्त बैंक पासबुक फोटो स्टेट व मूल कापी लाना अनिवार्य है। केंद्राधीक्षक परीक्षार्थियों के चेहरे का मिलान कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे।

    यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया या घर पर छूट गया है तो ऐसी स्थिति में केंद्राधीक्षक उपस्थिति पत्रक में स्कैन तस्वीर से उसकी पहचान करेंगे और रोल शीट सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे।

    ओएमआर शीट पर रहेगी परीक्षार्थियों की तस्वीर

    परीक्षा में ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थियों की तस्वीर रहेगी। परीक्षार्थी द्वारा उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के बाएं भाग में केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम अंकित रहेगा। जिस पर सेट कोड का प्रश्न पत्र उसे मिला है। उस प्रश्न पत्र सेट कोड को बाक्स में अंकित करते हुए कोड वाले गोलक को रंगना है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Board Exam: एडमिट कार्ड खो जाने के बाद भी दे सकेंगे इंटर व मैट्रिक परीक्षा, बस करना होगा ये काम

    Bihar Board 12th Exam: बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षा केंद्र पर अलग तरह की होगी व्यवस्था, किए गए कई तरह के बदलाव