Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Exam: एडमिट कार्ड खो जाने के बाद भी दे सकेंगे इंटर व मैट्रिक परीक्षा, बस करना होगा ये काम

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 09:42 AM (IST)

    इंटर और मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्र एडमिट कार्ड खो जाने के बाद भी परीक्षा दे सकेंगे। इसके साथ ही अगर उनके एडमिट कार्ड में फोटो की त्रुटिस है तो भी उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।इसके लिए छात्र आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आइडी पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस या फोटो युक्त पासबुक दिखाकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर

    जागरण संवाददाता, पटना। इंटर और मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है, परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि है, उनकी परेशानी दूर करने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। अब फोटो की त्रुटि वाले प्रवेश पत्र के साथ उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की तस्वीर में गड़बड़ी है या किसी अन्य की तस्वीर छपी है वे छात्र अपने पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर आसानी से परीक्षा दे सकेंगे।

    परीक्षा में लाने होंगे ये पहचान पत्र

    छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे। ऐसे परीक्षार्थी जिनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है उन्हें पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा।

    चेहरा मिलान करने के बाद मिलेगी अनुमति

    मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा, केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट व डाटा रहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराएंगे।

    एडमिट कार्ड भूलने या गुमने पर भी दे सकेंगे परीक्षा

    यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया हो तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे।

    इसके साथ ही इस बार सभी विद्या​र्थियों को एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड लेकर जाना होगा।

    उत्तरपुस्तिका पर भी रहेगी तस्वीर

    • परीक्षा में ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थियों की तस्वीर रहेगी।
    • परीक्षार्थी द्वारा उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के बाएं भाग में केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम अंकित रहेगा।
    • जिस पर सेट कोड का प्रश्नपत्र उसे मिला है, उस प्रश्न पत्र सेट कोड को बाक्स में अंकित करते हुए कोड वाले गोले को रंगना होगा।

    इंटर वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से

    इंटर व मैट्रिक परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इंटर वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से होने वाली है। यह परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी।

    वहीं, मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएंगी।

    इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंटरनल एसेसमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक होगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher Bharti 2025: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 80000 पदों पर होगी नियुक्ति; पढ़ें डिटेल्स

    One Year B.Ed Course: 11 वर्ष बाद फिर शुरू होगा एक साल का बीएड कोर्स, सिर्फ इन छात्रों को मिलेगा एडमिशन

    comedy show banner
    comedy show banner