One Year B.Ed Course: 11 वर्ष बाद फिर शुरू होगा एक साल का बीएड कोर्स, सिर्फ इन छात्रों को मिलेगा एडमिशन
11 साल बाद फिर से शुरू होने जा रहा है एक साल का बीएड कोर्स। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के तहत कुछ नई शर्तों के साथ इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। 2014 में एक वर्षीय बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया था। जानिए नए बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए और कैसे करें आवेदन।

जागरण संवाददाता, पटना। 11 वर्ष बाद फिर से एक वर्षीय बीएड कोर्स (One Year B.Ed Course) शुरू होगा। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने इसकी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) 2020 की सिफारिशों के अनुसार कुछ नई शर्तों के साथ इसे दोबारा शुरू किया जाएगा।
2014 में एक वर्षीय बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया था। एक साल के बीएड कोर्स में वैसे ही विद्यार्थी का नामांकन होगा, जिसने चार वर्ष का स्नातक कोर्स या स्नातकोत्तर कोर्स किया होगा। एनसीटीई की गवर्निंग बॉडी के नए रेगुलेशंस-2025 को 2014 के स्थान पर प्रभावी कर दिया है।
64 शिक्षा संस्थानों में चल रहा 4 साल का इंटीग्रेटिड प्रोग्राम
चार साल का इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) देश के 64 शिक्षा संस्थानों में चल रहा है। जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड कर सकते हैं।
अब आइटीईपी योगा एजुकेशन, आइटीईपी फिजिकल एजुकेशन, आइटीईपी संस्कृत, आइटीईपी परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड कोर्स शामिल किए जाएंगे। आइटीईपी चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री (डुअल इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन डिग्री) है, जो अभी बीए-बीएड, बीकॉम- बीएड और बीएससी-बीएड में दी जाती है।
300 से अधिक बीएड कॉलेज हैं राज्य में
राज्य में 300 से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी बीएड कॉलेज हैं। राज्य के विश्वविद्यालयों में सत्र 2023 - 24 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स की पढ़ाई प्रारंभ हो गई है। राज्य के सभी बीएड कॉलेजों में नामांकन के इस साल भी एकीकृत प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
एनसीटीई ने बीएड कॉलेजों से अगले सत्र में नामांकन के लिए आवेदन मांगे हैं। एनसीटीई की वेबसाइट पर नए कोर्स में नामांकन की अनुमति के लिए प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
ये भी पढ़ें- MP SET Final Answer Key Out: रिलीज हुई एमपी राज्य पात्रता परीक्षा की फाइनल आंसर-की, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें- UP Police Bharti: 10 फरवरी से शुरू हो सकता है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए PET राउंड, पढ़ें डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।