Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 12th Exam: बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षा केंद्र पर अलग तरह की होगी व्यवस्था, किए गए कई तरह के बदलाव

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 01:13 PM (IST)

    गोपालगंज में आगामी एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा की निगरानी के लिए चार जोन और दो सुपर जोन बनाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर कदाचार पर नियंत्रण रखने के लिए प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की तैनाती की जाएगी। परीक्षा केंद्र के आसपास भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर आने से पहले दिशानिर्देश को पूरी तरह से पढ़ लें।

    Hero Image
    बिहार बोर्ड एग्जाम 2025 को लेकर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश (जागरण)

    जागरण संवादददाता, गोपालगंज। Bihar Board 12th Exam 2025: आगामी एक फरवरी से प्रारंभ हो रही इंटर की परीक्षा की निगरानी चार जोन व दो सुपर जोन से होगी। प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा को हर हाल में कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने का निर्देश जारी किया है। दोनों अनुमंडल के कुल 31 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के दौरान कदाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्र के लिए दिशानिर्देश जारी

    परीक्षा को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कई बिंदुओं पर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार जिले के 31 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए चार जोन तथा दो सुपर जोन बनाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान कदाचार पर नियंत्रण रखने के लिए प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की तैनाती की जाएगी।

    इसके साथ ही दोनों अनुमंडल में परीक्षा केंद्र के आसपास के तमाम फोटो स्टेट मशीनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को केवल प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

    इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

    केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लुटूथ तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। अलावा इसके प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसी कैमरों को भी लगाने का निर्देश दिया गया है।

    प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी तथा सुरक्षा के पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया गया है। अलावा इसके परीक्षा अवधि में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा गया है।

    प्रत्येक केंद्र पर लगेंगे सीसी कैमरे

    आगामी एक फरवरी से प्रारंभ होने वाली इंटर की परीक्षा सीसी कैमरे की नजर में होगी। प्रत्येक केंद्र पर कड़ी चौकसी के बीच करीब 39 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस बार की परीक्षा में साइंस व कला विषय के परीक्षार्थियों की संख्या करीब बराबर होगी। जबकि वाणिज्य के परीक्षार्थियों की संख्या सबसे कम होगी।

    दो पालियों में होगी परीक्षा

    इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर शिड्यूल पूर्व में ही जारी किया जा चुका है। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दोनों पालियों में दिया जाएगा।

    इन केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा

    एसएस बालिका हाइ स्कूल गोपालगंज, वीएम इंटर कालेज गोपालगंज, डीएवी प्लस टू स्कूल गोपालगंज, एसएआरडी इवनिंग कालेज गोपालगंज, रामरतन शाही हाई स्कूल विशुनपुर यादोपुर, इब्राहिम हाई स्कूल सासामुसा, मुखीराम हाई स्कूल थावे, अपग्रेड प्लस टू स्कूल सेमरा थावे, अपग्रेड प्लस टू स्कूल जगमलवा थावे, माधव हाइ स्कूल मांझा, सीबीएसइ जूनियर पब्लिक स्कूल एनएच 27 अरार गोपालगंज, अपग्रेड प्लस टू स्कूल सिरिसिया, जेके इंटरनेशनल स्कूल कुचायकोट, बिहार विकास विद्यालय कुचायकोट, मदर इंडिया पब्लिक स्कूल लाइन बाजार है।

    इसके अलावा प्रकाश आइटीआइ मीरगंज, विजन इंटरनेशल स्कूल इटवा धाम, साहूजैन प्लस टू स्कूल मीरगंज, डा. राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल हथुआ, अपग्रेड हाइ स्कूल मछागर लछीराम, आदर्श कन्या विद्यालय हथुआ, महारानी पूनम शाही बीएड कालेज हथुआ, मध्य विद्यालय बरवां कपरपुरा सेंटर हैं।

    सेंटर में शिव प्रताप इंटर कालेज हथुआ, इस्लामियां उर्दू एकेडमी मीरगंज, जेनेसिस पब्लिक स्कूल भैरोपट्टी लाइन बाजार, अपग्रेड मिडिल स्कूल पिपरा शिवटहल राय, साहूजैन बालिका हाई स्कूल मीरगंज, मुकुल आइटीआइ हथुआ, अपग्रेड मिडिल स्कूल हथुआ और बापू मध्य विद्यालय हथुआ भी शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के 20 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा; पूरे 38 जिले होंगे कवर

    Bihar News: बिहार में मुखिया का बढ़ा पावर, अब सरकार की तरफ से मिली यह जिम्मेदारी; मंत्री ने दी जानकारी