Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB 12th Exam: 12वीं की परीक्षा कल से शुरू, 12.92 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल; इन बातों का रखें ध्यान

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 05:08 PM (IST)

    BSEB 12th Exam बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा कल यानी कि 1 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने जो रहे हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षाओं को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। एग्जाम में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा।

    Hero Image
    कल से शुरू हो रही बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार (1 फरवरी) से शुरू होगी। यह परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में राज्य भर से 12.92 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

    जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,917 छात्र शामिल हैं। पटना जिले में परीक्षा के लिए 85 केंद्र बनाए गए हैं। जिले से 75 हजार 917 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ से बचने के लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार आधा घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।

    बिना चारदीवारी का नहीं रहेगा परीक्षा केंद्र

    कोई भी परीक्षा केंद्र बिना चारदीवारी के नहीं रहेगा। जहां चारदीवारी नहीं है, वहां अस्थाई चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। वहां पर पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

    परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक धारा-144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र के अंदर विद्यार्थियों के अतिरिक्त कोई अन्य प्रवेश नहीं करेगा।

    दो स्तर पर परीक्षार्थियों की होगी तलाशी

    बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों की दो स्तर पर तलाशी ली जाएगी। पहली परीक्षा भवन में प्रवेश करते समय और दूसरी परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा तलाशी ली जाएगी। प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया है।

    प्रत्येक परीक्षा कक्षा में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। सभी वीक्षक प्रत्येक दिन पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व अपने प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच करते हुए इस आशय का घोषणा पत्र देंगे कि उनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा की गई है।

    परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के लिए आने वाले निरीक्षी पदाधिकारी निरीक्षण पंजी संघारित करेंगे। जिसमें निरीक्षी पदाधिकारी का नाम, पदनाम, निरीक्षण की तिथि, आगमन व प्रस्थान की जानकारी देंगे।

    वीक्षक व परीक्षार्थी नहीं ले जाएंगे फोन

    केंद्राधीक्षक को छोड़कर परीक्षा कक्ष में कोई परीक्षार्थी, वीक्षक, अन्य पदाधिकारी और कर्मी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्रक पर सटे फोटो से परीक्षार्थी का मिलान अनिवार्य किया जाएगा। यह मिलाया जाएगा कि वही परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है अथवा नहीं। इसे सुनिश्चित करना वीक्षक का दायित्व होगा।

    परीक्षा पर नजर रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। प्रति पांच सौ विद्यार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्र के अंदर कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रानिक सामान का उपयोग करना वर्जित है।

    बनाया गया वाट्सएप ग्रुप, नियंत्रण कक्ष स्थापित

    परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित सूचनाओं को त्वरित आदान-प्रदान करने के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नोडल अधिकारी के साथ परीक्षा समिति के अधिकारी शामिल हैं।

    समिति द्वारा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह कक्ष 1 से 15 फरवरी तक सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2232257 और 0612-2232227 है। इस नंबर पर किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है।

    यूनीक आईडी भी किया गया जारी

    इंटर परीक्षा 2025 में प्रत्येक विद्यार्थी को बीएसइबी यूनिक आईडी जारी किया गया है, जो व्यवस्था वर्ष 2023 से ही समिति द्वारा लागू किया गया है। सभी विषयों में प्रश्न पत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध रहेंगे।

    दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अन्य विद्यार्थियों को भी प्रश्न-पत्र पढ़ने और समझने के लिए अलग से 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

    प्रवेश पत्र में गड़बड़ी है तो, केंद्र पर ले जाना होगा पहचान पत्र

    वैसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र गुम हो गया हो या घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी।

    जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गई है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। जिन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

    छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे। इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा।

    मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा। केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट और डाटारहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराएंगे।

    जूता-मोजा पहन एग्जाम देने की मिली अनुमति

    इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के दौरान विद्यार्थी जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। यह व्यवस्था एक से पांच फरवरी तक रहेगी। पांच फरवरी के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी।

    1 से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी थी, लेकिन ठंड के मौसम को देखते हुए समिति ने पांच फरवरी तक इंटर परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर परीक्षा देने की अनुमति दे दी है।

    सभी वीक्षक आज ही करेंगे योगदान

    परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक 31 जनवरी को सभी वीक्षकों की बैठक करेंगे और सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट इस दौरान उपस्थित रहेंगे ताकि परीक्षा के दिन पूर्व परीक्षा के सभी व्यवस्थाओं एवं नियमों से वे भी ससमय अवगत हो सकेंगे। साथ ही सभी वीक्षक अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर 31 जनवरी को ही योगदान करेंगे।

    यह भी पढ़ें- 

    BSEB 12th Exam: एग्जाम में भूलकर भी न करें ये गलती, बिहार बोर्ड कर देगा सस्पेंड, 12वीं की परीक्षा कल से शुरू

    Bihar Board Exam: 5 फरवरी तक 12वीं की परीक्षा में पहन कर आ सकते हैं जूते-मोजे, बिहार बोर्ड ने जारी किए निर्देश