BSEB 12th Exam: एग्जाम में भूलकर भी न करें ये गलती, बिहार बोर्ड कर देगा सस्पेंड, 12वीं की परीक्षा आज से शुरू
बिहार बोर्ड की ओर से हाल ही में 12वीं की परीक्षा में जूते- मोजे पहनने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसके अनुसार कहा गया था कि परीक्षार्थी 5 फरवरी 2025 तक जूते-मोजे पहन सकते हैं। इसके बाद आगे निर्देश जारी किए जाएंगे। बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन राज्य के 1500 से अधिक सेंटरों पर किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा कल, यानी कि 1 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने जो रहे हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षाओं को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। एग्जाम में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही, 200 मीटर तक की रेंज में धारा 144 लागू रहेगी। एग्जाम सेंटर पर केवल परीक्षा से जुड़े लोगों को ही रहने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को कुछ नियमों का ध्यान रखना होगा, जिनके बारे में स्टूडेंट्स नीचे दी जा रही डिटेल्स से यह प्राप्त कर सकते हैं।
-बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार, समय पर रिपोर्ट करना होगा, जैसे- परीक्षा दो पालियों में आयोजित होनी है। इसके तहत, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से शुरू होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होना है तो ऐसे में दोनों पाली के लिए एक एंटा पहले सेंटर पर रिपोर्ट करें।
-एग्जाम सेंटर पर पहुंचने वाले छात्र-छात्राएं अब जूते- मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकते हैं। इसलिए इसको लेकर कंफ्यूज न हों। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि यह छूट केवल 5 फरवरी, 2025 तक के लिए दी गई है। इसके बाद, बिहार बोर्ड की ओर से समीक्षा कराने के बाद निर्देश दिए जाएंगे।
-देरी से पहुंचने वाले छात्र-छात्राएं अगर गेट फांदने की कोशिश करते हुए पकड़े गए तो उन्हें एक रिपोर्ट के अनुसार दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। साथ ही उन पर एफआईआर भी की जाएगी।
- परीक्षा में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, मोबाइल, कैलकुलेट सहित अन्य चीजें लेकर जाने पर पाबंदी रहेगी। इसलिए परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें।
- बिहार बोर्ड परीक्षार्थी को एग्जाम में 15 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा, जिससे वे अपना क्वैश्चन पेपर पढ़ सकें।
- परीक्षार्थियों को तलाशी में केंद्र पर मौजूद परीक्षकों को सपोर्ट करना होगा।
बता दें कि, बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली हैं। यह परीक्षाएं 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Bihar Board Exam: 5 फरवरी तक 12वीं की परीक्षा में पहन कर आ सकते हैं जूते-मोजे, बिहार बोर्ड ने जारी किए निर्देश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।